झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बगोदर की बेटी ने लहराया सफलता का परचम, 'नारी गौरव सम्मान' से बढ़ाया जिले का मान - गिरिडीह के सभ्यता भूषण यादव को मिला नारी गौरव सम्मान

बगोदर की बेटी सभ्यता भूषण यादव ने एक बार फिर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है. उसे नारी गौरव सम्मान-2020 से सम्मानित किया गया है. बीते 26 अगस्त को विश्व नारी समानता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कवयित्री मंच पश्चिम बंगाल की ओर से आयोजित नारी सशक्तिकरण से संबंधित एक काव्य रचना के लिए सभ्यता भूषण यादव को सम्मानित किया गया है.

giridih-daughter-honored-with-nari-gaurav-samman
सभ्यता भूषण यादव

By

Published : Aug 30, 2020, 6:54 PM IST

गिरिडीह: बगोदर की बेटी सभ्यता भूषण यादव ने एक बार फिर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है. उसे नारी गौरव सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया है. बीते 26 अगस्त को भी नारी समानता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कवयित्री मंच पश्चिम बंगाल की ओर से आयोजित ऑनलाइन नारी सशक्तिकरण से संबंधित एक काव्य रचना प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह सम्मान दिया गया है.

देखें पूरी खबर

प्रतियोगिता में शामिल होकर सभ्यता भूषण यादव ने झारखंड के लिए नारी गौरव सम्मान से सम्मानित की गई है. उसने बताया कि उसके काव्य रचना को निर्णायक मंडली ने काफी सराहा और उसे नारी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है. बता दें कि इसके पूर्व भी ऑनलाइन दो प्रतियोगिता में शामिल होकर सफलता का परचम लहराने में सभ्यता को सफलता मिली है. लॉकडाउन ऑनलाइन ऑफ इंडिया प्रतियोगिता और लॉकडाउन पोएट्री टैलेंट हंट प्रतियोगिता में शामिल होकर सफलता का परचम लहरा चुकी हैं.

सभ्यता भूषण यादव बगोदर पूर्वी पंचायत के मुखिया डॉ शशि भूषण की पुत्री है. सभ्यता ने बताया कि इसके पूर्व मई महीने में देश स्तर पर ऑनलाइन लॉकडाउन फेस मॉडल ऑफ इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. इसमें वह शामिल होकर प्रतियोगिता का विजेता बनीं. इसके पूर्व भी सभ्यता ने कई प्रतियोगिताओं में शामिल होकर सफलता हासिल की है. इसके लिए सभ्यता को कई प्रशस्ति पत्र और मेडल भी मिले हैं, जिसे वह संजोकर रखी है. सभ्यता ने अपनी सफलता के लिए परिवार के सदस्यों सहित देश की जनता को धन्यवाद दिया है. उसने कहा कि जनता ने उसके पक्ष में वोट कर उसे सफलता दिलाने में सहयोग किया है.

इसे भी पढ़ें- हॉकी इंडिया ने झारखंड को सौंपी तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी, हॉकी झारखंड तैयारियों में जुटा

सभ्यता के पिता सह बगोदर पूर्वी के मुखिया डॉ शशि भूषण ने बताया कि उनकी बेटी में शुरू से ही टैलेंट है. जिसका परिणाम है कि देश स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में जीत हासिल की है. इसके पूर्व सभ्यता ने स्कूल, कॉलेज और विश्व विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित कई प्रतियोगिताओं में शामिल होकर सफलता हासिल की. इसके लिए उसे विश्वविद्यालय स्तरीय प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है, आगे चलकर के वह यूपीएससी की ओर से सिविल सर्विसेज के क्षेत्र में जाकर जनता की सेवा करना चाहती है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details