झारखंड

jharkhand

Giridih Crime News: हथियारबंद अपराधियों ने वृद्ध दंपती को बंधक बनाकर लूट ली हजारों की संपत्ति, विरोध जताने पर पत्नी को लगाए लप्पड़ थप्पड़

By

Published : Apr 16, 2023, 6:37 PM IST

गिरिडीह में अपराधियों का बोलबाला है. पिस्तौल दिखाकर वृद्ध दंपती से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना उग्रवाद प्रभावित भेलवाघाटी थाना के सुदूरवर्ती गांव कुलमुंगरी की है.

Giridih Crime News
गिरिडीह में पिस्तौल की नोंक पर वृद्ध दंपति से लूट

घटना की जानकारी देते भुक्तभोगी दंपति

गिरिडीह: जिले में पिस्तौल की नोंक पर वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर शनिवार (15 अप्रैल) की देर रात को डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. यह घटना बिहार से सटे गिरिडीह जिले के उग्रवाद प्रभावित भेलवाघाटी थाना इलाके की है. इसी इलाके के सुदूरवर्ती गांव कुलमुंगरी में दंपती रहते हैं. यहां पर अपराधियों ने दंपती के साथ मारपीट करते हुए डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति लूट लिए. पुलिस को घटना की सूचना अगले दिन रविवार (16 अप्रैल) को दिन में मिली. जिसके बाद भेलवाघाटी के थाना प्रभारी अवधेश कुमार दल-बल के साथ कुलमुंगरी पहुंचकर पीड़ित दंपती से पूछताछ की. मामले के संबंध में जानकारी ली.

ये भी पढ़ें:Theft in Giridih: बेटे और बहू ने लूट लिए 11 लाख, फिर कहने लगे चोर आया-चोर आया, जानिए पूरा मामला

विरोध जताने पर की पत्नी की पिटाई:भुक्तभोगी महेंद्र मोदी के मुताबिक रात बारह बजे शौचालय के लिए घर से बाहर निकला था. शौच के बाद वापस कमरे में सो गया. तकरीबन डेढ़ घंटे के बाद उसके चेहरे पर टॉर्च की रौशनी पड़ने से नींद खुल गयी. नींद खुलने पर देखा कि घर में अपराधी मौजूद हैं. बंदूक दिखाकर चुप रहने के लिए कह रहे हैं. इस दौरान अपराधियों ने बंधक बनाकर सोना, चांदी का जेवर व पचास हजार नकद राशि सहित डेढ़ लाख की संपत्ति लूट ली.

लूट के दौरान अपराधियों ने महेंद्र मोदी की पत्नी के कान में पहना कर्णफूल, गले का लॉकेट व पैर में पहना पायल को ले लिया. विरोध जताने पर महेंद्र की पत्नी शकुंतला देवी के साथ लप्पड़ थप्पड़ की. बताया कि अपराधियों की संख्या लगभग 6 थी. अपराधी बात बात पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इधर पुलिस ने अपराधियों की खोज शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अपराधी जल्द ही पकड़े जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details