झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के बगोदर में दिल दहला देने वाली घटना, पति ने अवैध संबंध के शक पर पत्नी की फरसा से गला काटकर की हत्या

गिरिडीह के बगोदर एरिया में दिल दहला देने वाली घटना घटी. पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. मामले में आरोपी पति की गिरफ्तारी हो गई है. पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है.

Giridih Crime News
बगोदर में पति ने की पत्नी की हत्या कर दी

By

Published : Apr 13, 2023, 9:52 PM IST

Giridih Crime News

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में गुरुवार (13 अप्रैल) को दिल दहला देने वाली एक घटना हुई है. अवैध संबंध के शक में पति ने फरसा से वार कर पत्नी की हत्या कर दी है. इससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, थाना प्रभारी नीतीश कुमार दल बल के साथ गांव पहुंचे एवं शव को जब्त कर थाना ले आए. साथ ही हत्या के आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया है. थाना क्षेत्र के देवराडीह पंचायत के केंझिया का मामला है.

ये भी पढ़ें:Theft in Giridih: बेटे और बहू ने लूट लिए 11 लाख, फिर कहने लगे चोर आया-चोर आया, जानिए पूरा मामला

दंपती का 6 साल का एक लड़का: गुरुवार को दोपहर चार बजे के करीब घटना को अंजाम दिया गया है. हत्या में प्रयुक्त फरसा को पुलिस ने मौके से जब्त कर लिया है. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मृतका का नाम सुनिता देवी है तथा पति का नाम फूलचंद मांझी है. दोनों का 6 साल का एक लड़का भी है. बताया जाता है कि फूलचंद मांझी ने अपने हीं घर में फरसा से वार कर पत्नी की हत्या कर दी है.

पति ने स्वीकारी हत्या की बात:पुलिस ने घर के अंदर पड़े शव को जब्त कर लिया है. पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. प्रथम दृष्टया में ये प्रतीत होता है कि पति ने हीं पत्नी की हत्या की है. इधर गिरफ्तार पति फूलचंद मांझी ने पत्नी की हत्या किए जाने की बात को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा है कि पत्नी का अवैध संबंध दूसरे पुरूष से होने के कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया है. मौके पर उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि पूरन कुमार महतो, भाकपा माले के प्रखंड सचिव पवन महतो, पूर्व जिप सदस्य सरिता महतो आदि भी घटनास्थल पहुंचे हुए थे. इधर फूलचंद मांझी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पत्नी की हत्या किए जाने की भी बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details