गिरिडीह:कोल इंडिया स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चला रहा है. यह अभियान 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलना है. इस अभियान के तहत सीसीएल गिरिडीह एरिया द्वारा कचरा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. गिरिडीह क्षेत्र के महाप्रबंधक बासब चौधरी के नेतृत्व में यह अभियान चल रहा है. यह अभियान शुक्रवार को जिले के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट उसरी झरना पर चलाया गया.
सीसीएल चला रहा है कचरा मुक्त अभियान, उसरी वाटरफॉल के आसपास फैली गंदगी की कर्मचारियों ने की सफाई - etv news
सीसीएल गिरिडीह की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में पिकनिक स्पॉट वाटर फॉल से कचरा हटाया गया. यह अभियान स्वच्छता ही सेवा के तहत चलाया गया. Swachhta Hi Seva Pakhwada in Giridih
![सीसीएल चला रहा है कचरा मुक्त अभियान, उसरी वाटरफॉल के आसपास फैली गंदगी की कर्मचारियों ने की सफाई Swachhta Hi Seva Pakhwada in Giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-09-2023/1200-675-19641216-thumbnail-16x9-gir.jpg)
Published : Sep 29, 2023, 7:44 PM IST
यहां सीसीएल अधिकारियों और कर्मचारियों ने उसरी फॉल के आसपास फैली गंदगी को झाड़ू और कुदाल से साफ किया. इस दौरान यहां कूड़ादान भी रखा हुआ था. वहीं यहां आने वाले लोगों को भी जागरूक किया गया. बताया गया कि यहां दूर-दूर से लोग आते हैं. ऐसे में यहां गंदगी फैलाना उचित नहीं है.
जीएम बासब चौधरी ने कहा कि आगे भी इस तरह का अभियान चलाया जायेगा. इसके बाद सीसीएल कर्मी गिरिडीह रेलवे स्टेशन की सफाई करेंगे. उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता अभियान के अलावा सीसीएल डीएवी स्कूल में बच्चों के बीच स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है. इधर, मुखिया शिवनाथ साव ने भी झरने के आसपास रहने वाले लोगों से सुरक्षा के दृष्टिकोण से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की.
ये रहे मौजूद:इस दौरान सीसीएल अधिकारी अनिल पासवान, आरपी यादव, श्रवण कुमार, शम्मी कपूर, राजवर्धन, विवेक प्रजापति और मुखिया शिवनाथ साव मौजूद थे. बता दें कि केंद्र सरकार ने 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश भर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का मनाने की घोषणा की है. 2 अक्टूबर, 2023 को स्वच्छ भारत अभियान के नौ वर्ष पूरे हो रहे हैं. इसलिए इस अभिय़ान की शुरुआत की गई है.