गिरिडीहः जिले में मंगलवार को शाम हुई बेमौसम बारिश ने लड़के की जान ले ली है. जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में बारिश के साथ वज्रपात होने की सूचना है. इस घटना में 13 साल के लड़के की मौत हो गई है. लड़के का नाम कुंदन कुमार मंडल है तथा वह पडरमनिया का रहने वाला था. बताया जाता है कि वह अपने दो दोस्तों के साथ शौच के लिए खेत की ओर गया था. इसी दौरान वज्रपात हो गई. इससे कुंदन की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढे़ंःJharkhand Weather Updates: झारखंड में अलनीनो का प्रभाव, वज्रपात और लू को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान
शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह ले जाया गया :दोनों दोस्त बाल बाल बच गए. इधर घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. कुंदन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर उसकी मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बबलू मंडल अपनी निजी वाहन से शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह ले जाया गया है.
मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट:गौरतलब है कि झारखंड में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. राज्य में वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था. अचानक हुए मौसम परिवर्तन से कहीं राहत तो कहीं आफत देखा जा रहा है. बिन मौसम बरसात से फसल को भी नुकसान पहुंच रहा है. बिजली रानी भी इसका फायदा उठा कर गुल हो जा रहीं हैं. परीक्षा का समय होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के लोगों को इस बदलते मौसम से दो चार होना पड़ेगा.