झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रूपेश हत्याकांड को लेकर विपक्ष का हमला, कहा- कानून का दुरूपयोग कर रही हेमंत सरकार

हजारीबाग रूपेश हत्याकांड को लेकर पूरे झारखंड की राजनीति गर्म है. गिरिडीह भाजपा भी इस मामले को लेकर लगातार सरकार पर हमला बोल रही है. भाजपा का कहना है कि सरकार निषेधाज्ञा की आड़ में कानून का दुरूपयोग कर लोगों पर जुल्म कर रही है, लेकिन भाजपा रूपेश के परिजनों के साथ खड़ी है.

Hazaribagh Rupesh massacre
Hazaribagh Rupesh massacre

By

Published : Feb 19, 2022, 10:44 AM IST

Updated : Feb 19, 2022, 3:28 PM IST

गिरिडीह: हजारीबाग रूपेश हत्याकांड को लेकर पूरे झारखंड की राजनीति गर्म है. राज्य की प्रमुख विपक्षी दल भाजपा तो इसे लेकर हेमंत सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. गिरिडीह भाजपा भी लगातार हमलावार है. जिला में निषेधाज्ञा के बावजूद भाजपा के लोगों ने गुरुवार को जिले के विभिन्न इलाके में चार की संख्या में शांतिपूर्ण विरोध किया. इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा भी किया गया. अब इसपर जिला भाजपा गर्म है.

इसे भी पढ़ें:बरही जाने से दीपक प्रकाश को प्रशासन ने रोका, चरही में ही दी गई रूपेश को श्रद्धांजलि

भाजपा ने गिरिडीह जिला प्रशासन के साथ-साथ राज्य सरकार पर हमला बोला है. भाजपा नेता सह पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी ने कहा कि रूपेश पांडे की निर्मम हत्या कर दी जाती है, इस मामले में एफआईआर दर्ज होती है और कार्रवाई के नाम पर चार पांच लोगों को ही गिरफ्तार किया जाता है. जब लोग इंसाफ की मांग करते हैं तो धारा 144 लगा दी जाती है. जिला प्रशासन यह सब राज्य सरकार के निर्देश पर कर रही है. उन्होंने कहा कि हमें इंसाफ चाहिए और सरकार निषेधाज्ञा की आड़ में कानून का दुरूपयोग कर लोगों पर जुल्म कर रही है. लेकिन भाजपा रूपेश के परिजनों के साथ खड़ी है.

इस दौरान भाजपा नेता सह अधिवक्ता संघ के सचिव चुन्नूकांत ने कहा कि गुरुवार को भाजपा के लोग शांतिपूर्ण तरीके से तीन चार कि संख्या में ही अपना विरोध जता रहे थे लेकिन प्रशासन ने मुकदमा कर दिया. उन्होंने कहा कि यह मुकदमा राजनीतिक द्वेष पर किया गया है. इस दौरान बाबूलाल मरांडी के अनुज नुनुलाल मरांडी, संदीप डंगआइच, संजीत सिंह पप्पू, रंजन सिन्हा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Last Updated : Feb 19, 2022, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details