गिरिडीह: जिला के बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बरांय के प्रवासी मजदूर की बुधवार को रात में मुंबई में मौत हो गई. अचानक तबीयत बिगड़ने से संजय मंडल की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- Giridih News: बगोदर के मजदूर की नागपुर में मौत! पेट पालने के लिए करता था चालक का काम, दो हाइवा के बीच ऐसे गई जान
गिरिडीह जिला, बगोदर और आसपास के इलाके के प्रवासी मजदूरों का विदेशों एवं महानगरों में मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. 6 महीने के आंकड़ों को देखें तो अब 6 से अधिक मजदूर काल के गाल में समा चुके हैं. ताजा मामला बुधवार रात का है, जहां मुंबई में एक मजदूर की मौत हो गई है. मृतक संजय मंडल अपने पीछे पत्नी सहित दो बेटियों को छोड़ गया है. बताया जाता है कि संजय मंडल मुंबई में रहकर मजदूरी करता था और परिजनों का पालन-पोषण करता था.
संजय मंडल की मौत को लेकर बताया जाता है कि बुधवार रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी, इसके बाद उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई. इधर संजय मंडल की मौत होने की जानकारी मिलने पर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली बरांय पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया.
प्रवासी मजदूरों की मौत का आंकड़ाः बगोदर के मजदूर की मुंबई में मौत को लेकर तीन महीने के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक बगोदर और सरिया ब्लॉक के 6 प्रवासी मजदूरों की मौत देश-विदेश में हुए अलग अलग हादसों में हो चुकी है. बरांय के संजय मंडल की मौत के 15 दिन पहले बगोदर के दामा के तापेश्वर महतो की मुंबई के नागपुर में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.
इसी तरह खेतको के महेंद्र महतो की ओड़िशा में एक सड़क दुर्घटना में दस दिन पूर्व मौत हो गई थी. इसके पूर्व बगोदर के माहुरी गांव के प्रवासी मजदूर युसूफ अंसारी की सड़क दुर्घटना में दुबई में मौत हुई थी. वहीं बगोदर के घाघरा के मजदूर धनेश्वर महतो की 28 दिसंबर को एक हादसे में ओमान में मौत, बगोदर के बरवाडीह के रोहित पंडित की सड़क दुर्घटना में दुबई में मौत, बगोदर अंतर्गत अटका पारटांड के दिनेश्वर दास की दुबई में मौत, बगोदर विवेकनगर के रंजीत शर्मा की मुंबई में मौत हो गयी थी.