बगोदर, गिरिडीह: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लगाए गए लॉकडाउन को लेकर बगोदर प्रशासन सख्त दिख रहा है. पुलिस प्रशासन द्वारा बगोदर के चौक-चौराहे पर गश्त बढ़ा दी गई है. जीटी रोड सहित हजारीबाग एवं सरिया रोड से होकर बाइक व चार पहिए वाहनों से आवागमन करने वालों पर प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है.
गिरिडीह: लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर प्रशासन सख्त, पुलिस करा रही उठक-बैठक - गिरिडीह में लॉकडाउन
बगोदर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से प्रशासन सख्ती से निपट रहा है. हर जगह निगरानी की जा रही है.
लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर प्रशासन सख्त
बेवजह घूमते पकड़े जाने पर शारीरिक दंड दिया जा रहा है. बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, बीडीओ रवींद्र कुमार, सीओ आशुतोष कुमार ओझा के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारी व जवानों को बगोदर चौक पर तैनात किया गया है.
शुक्रवार को बाइक सवार कुछ लोग बगोदर बाजार में घूमते नजर आए. बीडीओ रवींद्र कुमार की नजर वैसे लोगों पर गई, तब वैसे लोगों को शारीरिक दंड के तहत कान पकड़कर उठक- बैठक कराया गया.