झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद साक्षी महाराज को गिरिडीह प्रशासन ने रोका, क्वॉरेंटाइन में रहने का दिया निर्देश - सांसद साक्षी महाराज को गिरिडीह प्रशासन ने रोका

giridih-administration-stopped-up-mp-sakshi-maharaj
सांसद साक्षी महाराज

By

Published : Aug 29, 2020, 2:11 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 4:23 PM IST

14:03 August 29

सांसद साक्षी महाराज को गिरिडीह प्रशासन ने रोका, कवारेंटाइन में रहने का दिया निर्देश

गिरिडीह:उत्तर प्रदेश के सांसद साक्षी महाराज के वाहन को गिरिडीह जिला प्रशासन ने रोका. गिरीडीह शहर में धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद सांसद धनबाद लौट रहे थे. पीरटांड़ के पास सड़क और बेरिकेट लगाकर सांसद को रोका गया और क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया. 

बताया जाता है कि सांसद साक्षी महाराज गिरिडीह के शांति भवन आये थे और यहां पर भक्तों से मिलने के बाद धनबाद जा रहे थे. इसी बीच उनके वाहन को ओवरटेक किया गया और पीरटांड़ थाना के पास बेरिकेट लगाकर उनके वाहन को रोक दिया गया. इस दौरान एसडीएम प्रेरणा दीक्षित ने सांसद को कहा कि उन्हें क्वॉरेंटाइन में रहना होगा. इस पर सांसद ने कहा कि वे सड़क मार्ग से आये हैं. ऐसे में उन्हें क्वारेंटाइन में रहने की आवश्यकता नहीं है. इस पर एसडीएम ने साफ कहा कि राज्य के मुख्य सचिव का आदेश है और हर हाल में उन्हें क्वॉरेंटाइन में जाना होगा.

Last Updated : Aug 29, 2020, 4:23 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details