झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: मतदान जागरूकता अभियान में जुटा प्रशासन, बिरहोरों से की वोट करने की अपील - Giridih administration

झारखंड में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे प्रशासन लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक करने में जुट गया है. इसी क्रम में शनिवार को बगोदर बीडीओ और सीईओ ने अटका के बूढ़ाचांच में जागरूकता अभियान चलाया.

बगोदर में जागरूकता अभियान

By

Published : Nov 23, 2019, 5:01 PM IST

गिरिडीह:झारखंड में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे जहां राजनीतिक पार्टियां चुनावी जंग में जोर-शोर से जूट गई है, वहीं लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिए प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने की दिशा में शनिवार को गिरिडीह प्रशासन ने बगोदर के अटका बूढ़ाचांच गांव में बिरहोर समुदाय के बीच जागरूकता अभियान चलाया.

देखें पूरी खबर


हर हाल में दें वोट
बिरहोर समुदाय के लोगों को जागरूक करने के लिए बगोदर बीडीओ रवींद्र कुमार और सीईओ आशुतोष कुमार ओझा ने समुदाय के लोगों के साथ बैठक किया और लोगों से वोट करने की अपील की. अधिकारियों ने लोगों को समझाया कि गिरिडीह में चौथे चरण में 16 दिसंबर को होने जा रहे चुनाव में हर हाल में मतदान करने जरूर पहुंचे.

ये भी पढ़ें: रांची जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र के 31 उम्मीदवारों ने की नॉमिनेशन फाइल, 13 ने खरीदे पेपर


पैसे लेकर नहीं दें वोट
जागरूकता अभियान के दौरान बीडीओ और सीईओ ने बिरहोर परिवारों से कहा कि वे वोट जरूर करें. मगर किसी के बहकावे और पैसे आदि लेकर वोट नहीं करें. ग्रामीणों को प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मतदान का अर्थ ही कुछ ऐसा है कि जो हमें अपनी मर्जी से चहेता उम्मीदवार को वोट करने की बात कहता है. बिरहोरों को वोट के दिन और समय से भी अधिकारियों ने अवगत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details