गिरिडीह: सरस्वती पूजा पर मध्य विद्यालय हेसला के छात्र-छात्राओं को नए विद्यालय भवन की सौगात मिली है. विधायक विनोद कुमार सिंह के द्वारा 26 जनवरी को विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन किया गया. स्कूल के नए भवन के उद्घाटन से छात्र, छात्राओं और शिक्षकों के साथ ग्रामीणों में भी उत्साह दिखा.
ये भी पढ़ें:पेड़ के नीचे स्कूल-खुले आसमान के नीचे पढ़ाई! प्रशासन से एक अदद भवन की मांग
उत्साह इस बात को लेकर था कि अब इस विद्यालय के साढ़े तीन सौ छात्र-छात्राओं को एक साथ और एक प्लेटफार्म पर 3 सालों बाद बैठकर पढ़ाई-लिखाई करने का मौका मिलेगा. चूंकि कुछ सालों से इस विद्यालय के बच्चे अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाई करने को विवश थे. चूंकि, विद्यालय भवन जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण के दौरान ध्वस्त हो गया था. इसके बाद इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं को दो अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई करनी पड़ रही थी. साथ ही शिक्षकों को भी अलग-अलग स्कूलों में जाना पड़ रहा था.
नए विद्यालय भवन के उद्घाटन के बाद बच्चों एवं शिक्षकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. एक साल पूर्व भवन निर्माण कार्य की शुरुआत हुई थी और सरस्वती पूजा के मौके पर भवन का उद्घाटन किया गया. अब बहुत जल्द ही इस विद्यालय में बच्चों को शिफ्ट कराया जाएगा. फिलहाल एक से 5 वीं क्लास के बच्चों को मस्जिद पट्टी के बंद स्कूल में और 6 से 8वीं के बच्चों को कोड़ाडीह प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई करवाई जा रही है.
नए विद्यालय भवन के उद्घाटन के मौके पर प्रखंड प्रमुख आशा राज, स्थानीय मुखिया रामचंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य सीफा एहसान, उप मुखिया ओम प्रकाश यादव, पूर्व प्रमुख मुस्ताक अंसारी सहित प्रो अशोक यादव, अमजद खान, रामेश्वर यादव, शंभु गुप्ता, जैनुल खान सहित स्कूल के शिक्षक व छात्र- छात्राएं उपस्थित थे. इधर उद्घाटन के शिलापट्ट में स्थानीय जिप सदस्य सह जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव का नाम नहीं लिखे होने एवं कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित नहीं किए जाने पर उन्होंने आपत्ति जताई है.