झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः गैस वितरक के पुत्र पर मारपीट का आरोप, पीड़ित ने थाने में की शिकायत - Gas distributors son accused of assault in Giridih

नागलो निवासी शिव कुमार महतो कुलगो स्थित कुलगो इंडेन गैस के संचालक के पुत्र पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. दूसरी ओर संचालक ने इन आरोपों को आधारहीन बताते हुए खंडन किया है.

गैस वितरक के पुत्र पर मारपीट का आरोप
गैस वितरक के पुत्र पर मारपीट का आरोप

By

Published : May 5, 2020, 2:40 PM IST

Updated : May 5, 2020, 3:40 PM IST

गिरिडीहःजिले में एक गैस वितरक के पुत्र के खिलाफ शिकायत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार निमियाघाट थाना क्षेत्र के नागलो निवासी शिव कुमार महतो ने सोमवार को डुमरी थाना में एक लिखित आवेदन दिया है.

आवेदन में उन्होंने कुलगो स्थित कुलगो इंडेन गैस के संचालक के पुत्र पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. आवेदन में शिव कुमार महतो ने लिखा है कि वे अपनी पत्नी बसंती देवी के साथ 3 मई को कुलगो स्थित गैस एजेंसी कनेक्शन की जानकारी प्राप्त करने पहुंचे थे.

यह भी पढ़ेंःCBI की छापेमारी, BCCL का हाजिरी क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार

जब वे ऑफिस में उपस्थित संचालक के पुत्र हिमांशु कुमार से गैस कनेक्शन के बारे में पूछा तो वह गुस्सा हो गया और मुझे गाली गलौज करते हुए मारने की धमकी देते हुए मुझे और मेरी पत्नी को एजेंसी के ऑफिस से बाहर निकल दिया. महतो ने मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. बता दे कि उक्त एजेंसी पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं.

आरोप गलत

इस संबंध में जब एजेंसी के संचालक घनशयाम साव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गाली गलौज और मारपीट करने की धमकी किसी के द्वारा नही दी गई है. कोरोना महामारी से बचाव को लेकर एजेंसी में भीड़ होती है उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की बात कही जाती है जिसमें कुछ लोग निकालने का आरोप लगते है जो गलत है. इधर थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदन मिला है तो मामले की जांच होगी.

Last Updated : May 5, 2020, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details