गिरिडीह के बगोदर में विभिन्न जगह पर मनाया जा रहा गणपति पूजा महोत्सव गिरिडीह:बगोदर प्रखंड क्षेत्र में गणपति पूजा को लेकर धूम मची हुई है. यहां अटका, खेतको और बिहारो में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा की जा रही है. 19 सितंबर को शुरू हुआ यह पूजनोत्सव बगोदर में पांच दिनों तक चलेगा. पूजा के शुरू होने के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ भी उमड़ने लगी है.
इसे भी पढ़ें:Giridih News: चंद्रयान-3 मॉडल में बना गणपति का पंडाल, भक्ति गीत पर रात भर झूमते रहे भक्त
बगोदर में पूजनोत्सव की वजह से पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. लोगों के द्वारा भगवान गणपति की पूजा-अर्चना और वंदना की जा रही है. पूजा कमेटियों के द्वारा आकर्षक पंडाल भी बनाए गए हैं. इसके साथ बगोदर मुख्यालय में भी पूजनोत्सव की धूम देखी जा रही है. यहां मेला लगा हुआ है जो पांच दिनों तक जारी रहेगा. इसके अलावा मीना बाजार सजा हुआ है और मनोरंजन के लिए हर तरह के छोटे-बड़े झूले लगे हुए हैं, सभी उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग झूले का इंतजाम किया गया है. जिसमें श्रद्धालुओं के द्वारा लुत्फ उठाया जा रहा है. इसके साथ यहां कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं. पंडाल के गेट जीटी रोड से पूजा पंडाल सहित पूरे परिसर में लाइट की चकाचक व्यवस्था की गई है.
खेतको में भी धूमधाम से मनाई जा रही पूजा:तो वहीं दूसरी ओर खेतको में भी विकास संघ के द्वारा प्रतिमा स्थापित कर गणपति पूजनोत्सव मनाया जा रहा है. पूजा को लेकर वहां के मुखिया शालिग्राम प्रसाद ने बताया कि यहां तीन दिनों तक पूजनोत्सव मनाया जाता है. इसी बीच आज भंडारा भी आयोजित होगा.