गिरिडीहः शहर में दो दिवसीय गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है. शहर व उससे सटे कई इलाके में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. शहर के जेपी चौक के समीप दो दशक से अधिक समय से प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. इस बार भी यहां श्री श्री केंद्रीय गणेश पूजा महासमिति द्वारा भव्य आयोजन हुआ है. यहां पूजा को सफल बनाने में नित्यानंद प्रसाद, चंदन सिन्हा, आशुतोष तिवारी, रिंकेश कुमार, मनोज वर्णवाल, ज्योति शर्मा, अनिल चन्द्रवंशी, नागेंद्र कुमार, शिवपूजन कुमार, अजीत भदानी का विशेष योगदान है.
Giridih News: चंद्रयान-3 मॉडल में बना गणपति का पंडाल, भक्ति गीत पर रातभर झूमते रहे भक्त - गिरिडीह न्यूज
गिरिडीह जिले में दो दिवसीय गणेश पूजा की धूम है. कई स्थानों पर पूजा का आयोजन हुआ है. पूजा को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है.
Published : Sep 20, 2023, 10:49 AM IST
|Updated : Sep 20, 2023, 11:52 AM IST
इसी तरह हुट्टी बाजार में भी गणेशोत्सव का भव्य आयोजन होता है. इस बार यहां चंद्रयान 3 मॉडल का पंडाल बनाया गया है. यहां की प्रतिमा भी मनमोहक है. इसी चंद्रयान में सिद्धिविनायक की प्रतिमा स्थापित की गई है. इस स्थान पर जागरण का भी अयोजन किया गया. जिसमें में रातभर भक्त झूमते नजर आए. यहां आयोजन में गौरव गुप्ता, अमित गुप्ता, राकेश गुप्ता, पवन केशरी, निशान्त गुप्ता, कैलाशनाथ रिंकू, राजेश साव, पवन साव, अजित साव, अमित गुप्ता सोनू, विक्की साव, शिवम गुप्ता, सूरज साव, आकाश साव, अंकित गुप्ता, नितेश केशरी, बबलू साव, श्यामसुंदर गुप्ता समेत कई का योगदान है.
प्रशासन भी एक्टिवःदूसरी तरफ गणेश पूजा के दौरान किसी प्रकार का खलल कोई डाल नहीं सके इसे लेकर पुलिस प्रशासन भी एक्टिव है. रातभर डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के साथ कई अधिकारी मुस्तैद रहे. पंडाल में पहुंच कर इन अधिकारियों ने गजानन का दर्शन किया और सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया.