गांडेय, गिरिडीह: गांडेय प्रखंड में दो जिलों गिरिडीह और जामताड़ा को जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण सड़क का नवनिर्माण जल्द होगा. गुरुवार को गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. इस अवसर पर समारोह आयोजित कर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास अवसर पर विधायक के अलावा झामुमो के कई नेता और कार्यकर्ताओं के साथ गठबंधन दल के लोग उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें:गिरिडीह के बगोदर में नल-जल योजना का बुरा हाल, जलापूर्ति शुरु होने के साथ पानी का लिकेज भी शुरु
जानकारी के अनुसार पथ प्रमंडल विभाग के द्वारा गांडेय के पंडरिया मोड़ से सलैया होते हुए लछुडीह तक 12 किलोमीटर लंबी सड़क का नवनिर्माण और एक उच्च स्तरीय पुल का निर्माण 42 करोड़ की लागत से होगा. गांडेय प्रखंड के तीन पंचायत बांकीकला, बदगुंदा और रसनजोरी पंचायत की बड़ी आबादी को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क है. इसके अलावा यह सड़क गांडेय प्रखंड को जामताड़ा से जोड़ने वाली मुख्य पथ भी है. सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है, जिसके कारण इसपर आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.
ईडी सीबीआई को इस्तेमाल कर विकास को बाधित कर रही केंद्र सरकार- विधायक:मौके पर विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि यातायात का सुगम होना किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए बहुत जरूरी है. गांडेय विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा सुदूरवर्ती इलाकों को मुख्यालय से जोड़ने के लिए प्रमुख सड़कों का नव निर्माण और जीर्णोधार का काम कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरे राज्य भर में सड़कों के अलावा पुल-पुलिया का निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों को गति दी गयी है. मगर केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई का सहारा लेकर राज्य में विकास की गति को रोकना चाहती है.
डॉक्टर सरफराज ने कहा कि हेमंत सरकार झारखंड राज्य के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए निरंतर प्रयास जारी है. कहा कि विधानसभा क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास हो वह इस दिशा में काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री से वार्ता कर क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का काम हो रहा है.
ये लोग रहे उपस्थित:मौके पर झामुमो जिला सचिव महलाल सोरेन, प्रखंड अध्यक्ष चांदमल मरांडी, मुखिया अकबर अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, बबली मरांडी, कांग्रेस नेता जैनुल अंसारी, नेसाब अहमद, मो शमीम, मो फखरुद्दीन, इस्माइल अंसारी, मकसूद अंसारी, लखन वर्मा, नसीम अंसारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.