गिरिडीहः निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व ( सीएसआर ) के तहत गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा गिरिडीह में गांव तक चिकित्सीय सुविधा पहुंचाने के लिए चलंत चिकित्सा वाहन दिया गया है. जिले को दो वाहन मुहैया कराए गए हैं. इसकी शुरुआत केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने की है. सोमवार को गिरिडीह परिसदन भवन से वाहन को हरी झंडी दिखायी गई. बड़ी बात यह है कि गेल इंडिया ने जिन दो वाहनों का तोहफा गिरिडीह की जनता को दिया है, इनमें एक वाहन खुद ही अनफिट है. ऑनलाइन में इसका जिक्र भी है. जो वाहन अनफिट है उसका नंबर WB19F - 6627 है. मतलब जो वाहन खुद ही अनफिट हो उसी वाहन से लोगों को फिट करने का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःGiridih News: गिरिडीह को विभिन्न कंपनियों से मिलेगी करोड़ों की सौगात, गेल ने दिया मोबाइल चिकित्सा वाहन
क्या है ऑनलाइन मेंः दरअसल सोमवार को गेल इंडिया ने दो मोबाइल मेडिकल वैन जिले को उपलब्ध कराया. इन वाहनों के नंबर UP62AT/6367 और WB19F/6627 हैं. इन वाहनों का लोकार्पण केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया. बताया गया कि इसके माध्यम से आम जनता को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जायेगी. हरेक गांव में जाकर मरीजों का इलाज होगा. इसमें डॉक्टर, नर्स, दवाई उपलब्ध होगी. यह वाहन गांव गांव जाएगा. इन दोनों वाहनों के कागजात की स्थिति को ऑनलाइन चेक किया गया तो चौंकाने वाला मामला सामने आया. WB19F/6627 नंबर के वाहन का फिटनेस ही फेल मिला. 7 अगस्त 2023 को इस वाहन का फिटनेस फेल हुआ है. हालांकि बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र सही है. जबकि UP62AT/6367 नंबर के वाहन का टैक्स फेल है.