गिरिडीह:आध्यत्मिक संस्था शांति भवन आश्रम की साध्वी गुरु माता नारायणी देवी शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गई. शुक्रवार को उनका निधन हो गया था. शहर के बरमसिया स्थित मुक्तिधाम में गुरु माता के पार्थिव शरीर को उनके पौत्र आशीष शर्मा ने मुखाग्नि दी. गुरु माता के निधन की खबर सुनकर यूपी के उन्नाव से सांसद सच्चिदानंद साक्षी महाराज गिरिडीह पहुंचे. कई लोगों ने गुरु माता का अंतिम दर्शन किया और उन्हें श्रद्धाजंलि दी.
यह भी पढ़ें:मधुपुर का महामुकाबलाः वोटिंग खत्म, 2 मई को होगा नतीजों का एलान