गिरिडीह: जिला के बगोदर प्रखंड में तेजी से पांव पसार रहे वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर एहतियातन 25 जुलाई तक बगोदर बाजार के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद रखेंगे. विभिन्न दुकानदार संघों से जुड़े दुकानदार शनिवार को कारोबार बंद रखने का फैसला स्वयं लिया है. व्यवसायियों ने 19 से 25 जुलाई तक दुकानें बंद रखने का ऐलान किया. ताकि संक्रमण पर काबू पाया जा सके. वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर बगोदर के दुकानदार संघ ने लिया निर्णय.
घूम-घूम कर कराया दुकान बंद
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बगोदर के व्यवसायियों ने एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन कर दिया है. आगामी 25 जुलाई तक बगोदर बाजार के श्रृंगार, जूता-चप्पल, कपड़ा और मोबाइल की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. इस लॉकडाइन का असर पहले दिन ही देखने को मिला है. लॉकडाउन के कारण दुकानों का शटर गिरने से बाजारों में चहल-पहल कम रही. समर्थकों ने बाजार में घूम-घूमकर दुकानों को बंद कराया. साथ ही अन्य दुकानदारों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग के तहत खरीद-बिक्री करने की अपील की गई.