झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः लोन के नाम पर युवक से ठगी, कैंसेल्ड चेक से 96 हजार की हुई निकासी - गिरिडीह में ठगी के मामले

गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र में लोन देने के नाम पर एक युवक से कैंसिल चेक की मांग की गई, जिसके बाद उसी चेक से 96 हजार रुपये की अवैध तरीके से निकासी कर ली गई. भुक्तभोगी ने सरिया पुलिस को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

fraud by man in the name of loan in giridih
लोन के नाम पर युवक से ठगी

By

Published : Sep 11, 2020, 1:56 PM IST

बगोदर/गिरिडीहः जिले में नायाब तरीके से ठगी करने का एक मामला सामने आया है. दरअसल, लोन देने का झांसा देकर पहले युवक से कैंसिल चेक लिया गया और फिर कैंसिल चेक से ही साढ़े 96 हजार रुपये की अवैध तरीके से निकासी कर ली गई. मामला सरिया थाना क्षेत्र का है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें-'सरकारी दस्तावेजों में मुझे मरा घोषित कर दिया गया', देखिए कैसे एक बुजुर्ग चढ़ा अधिकारियों की लापरवाही की भेंटकैंसिल चेक से की गई ठगीजिले के सरिया थाना क्षेत्र के चौधरी डीह गांव निवासी पंचानंद पांडेय के मोबाइल पर रुपये की निकासी का मैसेज आने पर उसने बैंक से संपर्क किया. तब उसे पूरे मामले की जानकारी हुई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पीड़ित युवक ने पत्रकारों को बताया कि टाटा कैपिटल के नाम से मोबाइल पर एक फोन आया, जिसमें लोन देने की बात कहकर एक कैंसिल चेक की मांग की गई. मुकेश कुमार साव के नाम पर 5 अगस्त को कैंसिल चेक देने पर रुपये की निकासी उसी चेक से बैंक ऑफ इंडिया की सरिया शाखा से की गई. इस संबंध में बैंक मैनेजर ने कहा कि बेयरर चेक होने के कारण पेमेंट की गई. इधर भुक्तभोगी ने सरिया पुलिस को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details