झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एटीएम कार्ड लॉक होने का झांसा देकर ठग ने पूछी ओटीपी, महिला के ओटीपी बताते ही हो गया खाता साफ - cyber crime news of giridih

गिरिडीह में साइबर अपराधियों ने फिर एक महिला को ठगी का शिकार बनाया. अपराधियों ने महिला से ओटीपी पूछकर उसके खाते से 48 हजार रुपये उड़ा लिए.

48 thousand cheated from woman in Giridih
बैंक अधिकार बनकर महिला से 48 हजार की ठगी

By

Published : Feb 14, 2021, 8:14 PM IST

गिरिडीह:बगोदर की एक महिला के बैंक खाते से ठगों ने 48 हजार रुपये उड़ा लिए. ठग ने बैंक अधिकारी बन कर महिला को फोन किया और बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड का नंबर समेत सारी जानकारी ले ली. बाद में उसके खाते से 48 हजार रुपये उड़ा लिए. इसे लेकर भुक्तभोगी महिला ने बगोदर थाने में लिखित शिकायत की है.

भुक्तभोगी महिला का बयान

ये भी पढ़ें-IND vs ENG: इंग्लैंड की खराब शुरूआत, रूट समेत चार खिलाड़ी लौटे पवेलियन

भुक्तभोगी महिला गीता देवी बगोदर थाना क्षेत्र के अड़वारा पंचायत अंतर्गत ध्वैया गांव की रहने वाली है. मामले में उसने बगोदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. आवेदन में कहा गया है कि बगोदर स्थित बीओआई शाखा में उसका और उसके पति का ज्वाइंट एकाउंट है. शनिवार को उसके मोबाइल पर एक फोन आया था, जिसमें कहा गया कि वह बैंक से राहुल शर्मा बोल रहा है.

निकासी के बाद आया मैसेज

उसने बताया कि आपका एटीएम कार्ड बंद हो गया है. बंद एटीएम को चालू कराने के एटीएम नंबर और ओटीपी की मांग की गई. महिला ने कहा कि बैंक अधिकारी समझकर उसने अपने एटीएम का नंबर और ओटीपी उसे दे दी. इसके बाद कुछ देर बाद ही उसके मोबाइल से पैसे की निकासी का मैसेज आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details