झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ODF घोषित पंचायत में बाहर शौच को मजबूर लोग, लोमड़ी के हमले के बाद मची खलबली - शौच के दौरान लोमड़ी ने किया हमला

गिरिडीह के अटका पश्चिमी इलाके में खुले में शौच करने गई युवती पर लोमड़ी ने हमला कर दिया. हमले में युवती घायल हो गई. पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके पास शौचालय बनवाने के लिए जगह नहीं है.

घायल युवती

By

Published : Oct 14, 2019, 7:56 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: स्वच्छ भारत के तहत गांव-गांव में शौचालय का निर्माण करवाया गया है. इसके साथ ही देश को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है लेकिन गिरिडीह के अटका पश्चिमी इलाके में हुई एक घटना ने ओडीएफ के दावों पर सवाल खड़े कर दिए.

देखें पूरी खबर

अटका पश्चिमी इलाके में शौचालय नहीं होने के कारण एक युवती को लोमड़ी के हमले का शिकार होना पड़ा. शनिवार की रात एक युवती अपनी मां के साथ शौच के लिए घर से बाहर खेत गई थी. इसी दौरान एक लोमड़ी ने युवती पर हमला कर दिया. इस घटना में युवती घायल हो गई. युवती किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकली. रविवार को सुबह बगोदर सीएचसी में उसका प्राथमिक इलाज किया गया.

ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: डालटनगंज सीट से विधायक आलोक चौरसिया का रिपोर्ट कार्ड

शौचालय बनाने की अपील
घटना के दूसरे दिन सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता समिति के प्रखंड समन्वयक धर्मेंद्र कुमार और अटका पश्चिमी के मुखिया जिबाधन मंडल पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और शौचालय बनाने की अपील की. मुखिया ने उन्हें बताया कि घर में सरकारी स्तर पर शौचालय बनाया जाएगा. जिसके बाद परिवार वालों ने बताया कि उनके पास शौचालय के लिए जमीन तक नहीं है.

ये भी देखें- जल्द पूरा होगा करोड़ों देशवासियों का सपना, राम मंदिर के बारे में मिलेगी खुशखबरी: रघुवर दास

शौचालय के लिए जगह नहीं
घायल युवती के पिता सुखारी महतो ने बताया कि उसके पास घर के अलावा कोई और जमीन नहीं है, जिसके कारण वह शौचालय नहीं बनवा सका. मुखिया जिबाधन मंडल और प्रखंड समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि परिवार वालों को शौचालय के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जमीन उपलब्ध कराने के साथ शौचालय का निर्माण कराया जाएगा.

ओडीएफ के दावे पर सवाल
समाजसेवी अरूण कुमार ने कहा कि सभी ग्रामीणों के शौचालय बनाए बिना पंचायत को ओडीएफ घोषित करना अपने आप में बड़ा सवाल है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव-गांव में शौचालय बनाए गए हैं, ऐसे में अटका पश्चिमी पंचायत के हर घर में शौचालय क्यों नहीं बना, इस पर विचार किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details