झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना के चार साल बाद भी है खौफ, 12 लोगों की एक साथ हुई थी मौत

गिरिडीह के बगोदर में चार साल पहले सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान सड़क दुर्घटना में एक साथ 12 की मौत हो गई थी. उस दुर्घटना को याद कर आज भी लोगों का रूह  कांप जाता है. यही वजह है कि वहां प्रतिमा स्थापना की जगह फोटो स्थापित कर पूजा की जाती है.

गिरिडीह में सड़क दुर्घटना के चार साल बाद भी है खौफ, 12 लोगों की एक साथ हुई थी मौत
डिजाइन इमेज

By

Published : Jan 30, 2020, 9:14 PM IST

गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड के गैड़ा-संतुरपी के ग्रामीणों का रूह चार साल पहले हुए सड़क दुर्घटना को याद कर आज भी कांप जाता है. सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान चार साल पहले सड़क दुर्घटना में एक साथ 12 लोगों की मौत हो गई थी. घटना के बाद से संतुरपी स्थित प्राथमिक स्कूल में सरस्वती पूजा तो मनाई जाती है मगर प्रतिमा की जगह मां सरस्वती की फोटो स्थापित कर पूजा की जाती है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- बालू के अवैध उठाव रोकने के लिए हफ्ते भर का अल्टीमेटम, विधायक ने कहा- नहीं रुका तो उतरेंगे सड़क पर

जुलूस को कंटेनर ने रौंदा था

संतुरपी स्कूल में आयोजित सरस्वती पूजा को लेकर प्रतिमा विसर्जन के लिए 2016 में शोभा यात्रा निकाली गई थी. शोभा यात्रा में स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीण भी शामिल थे. शोभा यात्रा जैसे ही जीटी रोड पहुंचकर रोड क्रॉस किया ही था कि बगोदर से बरही की ओर जा रहे कंटेनर ने जुलूस को रौंद दिया था. इससे मौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हुई थी. मृतकों में स्कूली बच्चे औप ग्रामीण भी शामिल थे. जबकि 8 लोग घायल हो गए थे. घटना के बाद इलाके में खौफ का मंजर था. उस घटना को याद कर लोगों का रूह आज भी कांप जाता है .

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details