झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Wanted Gondu turi समेत चार शातिर गिरफ्तार, बाघमारा के पास लूटकांड का भी खुलासा

Wanted Gondu turi समेत चार शातिर को गिरफ्तार कर पुलिस ने बाघमारा के पास लूट का खुलासा कर दिया है. रोड रेज के इस मामले में अपराधियों ने पेड़ काटकर आवागमन बाधित करने के बाद वहां से गुजरने वाली गाड़ियों को निशाना बनाया था. एक अन्य मामले में भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Four vicious arrested including Wanted Gondu turi robbery near Baghmara revealed
Wanted Gondu turi समेत चार शातिर गिरफ्तार

By

Published : Jan 11, 2022, 10:07 AM IST

Updated : Jan 11, 2022, 10:20 AM IST

गिरिडीहःमुफस्सिल थाना इलाके के बाघमारा के पास हुए सड़क लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस वारदात को Wanted Gondu turi गिरोह के पुराने पेशेवर अपराधियों ने अंजाम दिया था. गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. आरोपियों के नाम रघुसिंघा निवासी गोन्दू तुरी उर्फ सत्यनारायण तुरी, पचंबा का चुन्नू राउत, पचम्बा का रिजवान अंसारी और गोंदलीटांड का प्रवीण तुरी बताए गए हैं. इनके पास से लूट की राशि में से इन्हें मिला हिस्सा, मोबाइल, पेड़ को काटने में प्रयुक्त आरी बरामद कर ली गई है.

ये भी पढ़ें-यह झारखंड की जेल है भाई साहब, यहां गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की होती है दावत

मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम ने बताया कि 6 जनवरी को कोवाड़-कोडरमा पथ पर बाघमारा के पास रात में पेड़ काटकर सड़क को बाधित कर दिया गया था. इस दौरान मार्ग से गुजर रहे तीन वाहनों को अपराधियों ने अपना शिकार बनाया. घटना को लेकर एसपी अमित रेणू के निर्देश पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल अधिकारियों ने जांच की तो गोन्दू का नाम सामने आया. इसके बाद खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.

देखें पूरी खबर
कई कांडों का वांटेड है गोन्दू

थाना प्रभारी ने बताया कि गोन्दू तुरी एक कुख्यात अपराधी है. वह लूट, डकैती समेत कई कांडों में वांछित है. इसके खिलाफ न्यायालय से भी स्थायी वारंट जारी किया गया है. प्रवीण तुरी भी गोन्दू के साथ कई घटना में शामिल है. इसी तरह चुन्नू राउत भी कई आपराधिक कांडों में शामिल रहा है. विनय राम ने बताया इनसे पूछताछ की गई है जिसमें महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. बताया कि इन अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई रंजन सिंह, प्रकाश, सावन कुमार साहू, मेनका, पंकज सिंह, अनिल उरांव शामिल थे.

गैरइरादतन हत्या का आरोपी गिरफ्तार

दूसरी तरफ मुफस्सिल पुलिस ने गैरइरादतन हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया है. यहां बता दें कि पिछले दिनों एक गांव की लड़की ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में युवक व उनके साथियों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगा था. आरोप था कि लड़की की तस्वीर को अश्लीलता के साथ परोसने के चलते लड़की ने खुदकुशी की है. इस मामले की जांच एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व इंस्पेक्टर विनय राम ने की. एसडीपीओ ने मामले को सत्य पाया, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया गया.

Last Updated : Jan 11, 2022, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details