गिरिडीह: जिले के बगोदर में अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त होने से उसपर सवार महिला सहित चार लोग घायल हो गए. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं. स्थानीय स्तर पर घायलों का प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद गंभीर रूप से घायल दो लोगों को धनबाद रेफर कर दिया गया. घायलों में सरिया थाना क्षेत्र के कोयरीडीह (रत्नाडीह) निवासी सुरेश राणा, बिंदिया देवी सहित दो बच्चे शामिल हैं. बच्चों को मामूली रूप से चोट लगी है.
गिरिडीह: अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त, महिला सहित चार घायल - गिरिडीह में सड़क दुर्घटना से 4 लोग घायल
गिरिडीह में अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त होने से उसपर सवार चार लोग घायल हो गए. घटना में दो लोग गंभीर रुप स घायल हो गए हैं. उनका प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद रेफर कर दिया गया है.
four people injured due to road accident in giridih
घटना शुक्रवार शाम की बगोदर-बिष्णुगढ़ मुख्य मार्ग के हरिहर धाम के निकट नेढ़ी पुल के पास की है. बताया जाता है कि नेढ़ी पुल जर्जर होने के कारण उसकी मरम्मती की गई. इसके कारण पुल के आधे हिस्से होकर वाहनों का आवागमन होता है. बिष्णुगढ़ से बगोदर की ओर जा रहे कार के ड्राइवर यहां कार को संतुलित नहीं कर पाया और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इससे कार पर सवार सभी लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची बगोदर पुलिस ने मामले का जायजा लिया और घायलों के इलाज में जुट गई.