गिरिडीहः जिला पुलिस ने बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर और मनरेगाकर्मी के घर में हुई डकैती में शामिल अपराधियों के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार अपराधियों में जमुआ थाना क्षेत्र के बेरहबाद गांव के रहने वाला इस्लाम अंसारी, भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के दुधपनिया गांव के रहने वाला जेठा मुर्मू, गावां थाना क्षेत्र के लोरिया गांव निवासी कुंवर हेंब्रम और देवघर जिला के पुरनादाहा लालकोठी निवासी राजेंद्र सिंह शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, 4 कारतूस, 4 सुतली बम और बाइक बरामद की गई है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: रोहित यादव पर चलेगा आर्म्स एक्ट का मुकदमा, डीसी ने दी स्वीकृति
क्या है मामला
एसपी अमित रेणू ने बताया कि 18 मार्च की शाम 10-12 की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने नईटांड़ के निवासी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक टहलू रविदास के घर में धावा बोलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान अपराधियों ने गांव में दहशत फैलाने की नीयत से बमबाजी के साथ साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद से ही खोरी महुआ डीएसपी संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में तिसरी और लोकाय थाना की पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इन चारों अपराधियों को भेलवाघाटी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
अपराधी कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम
एसपी अमित रणू ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में राजेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना सिंह 10 साल की सजा काटकर जेल से बाहर निकला है. जेठा मुर्मू धनवार थाना कांड संख्या 214/07 में अभियुक्त है. इसके साथ ही इस्लाम अंसारी हत्याकांड के अभियुक्त है और उसके खिलाफ बिरनी थाना में कांड संख्या 138/18 दर्ज है.