झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih News: अलग-अलग हादसों में बच्ची सहित 4 की मौत, इलाके में पसरा मातम - Jharkhand news

रविवार का दिन गिरिडीह के लिए हादसों भरा रहा. यहां अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक बच्ची की मौत तालाब में डूबने से हो गई. इन घटनाओं के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

accidents in Giridih
concept image

By

Published : Mar 12, 2023, 10:21 PM IST

गिरिडीह:रविवार को गिरीडीह-खोरीमहुआ पथ पर हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत मौके पर हो गई. दोनों युवक एक शादी समारोह में भाग लेने हीरोडीह थाना क्षेत्र के निमाडीह गए हुए थे. बाइक से लौटने के दौरान निमाडीह के समीप ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. जिससे दोनों ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया. मृतक युवकों की पहचान पचम्बा थाना इलाके के चैताडीह निवासी हारून अंसारी और तेलोडीह स्थित गादी निवासी शौख अंसारी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:Gumla News: 24 घंटे में आलग अलग हादसे में दो युवकों की मौत, तीन बाइक सवार घायल

दूसरी घटना गिरीडीह डुमरी मार्ग की है. यहां एक अज्ञात वाहन की जद में आने से होटल कर्मी की मौत हो गई. मृतक साधीन पाल पाकुड़ जिला के महेशपुर थाना क्षेत्र के रोला का रहने वाला था. वह पीरटांड़ के पास एक होटल में काम करता था. बताया गया कि दस दिन पूर्व वह अपने गांव से वापस काम पर लौटा था. होटल से कुछ सामान लाने के लिए वह बगल स्थित दुकान जा रहा था. इसी दौरान किसी वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
तालाब में डूबने से बच्ची की मौत:तिसरी थाना क्षेत्र के भंडारी में तालाब में डूबने से एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मृतिका भंडारी निवासी रामविलास शर्मा की पुत्री सोनम उर्फ पायल कुमारी है. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बताया गया कि सोनम गांव के तीन अन्य बच्चों के साथ नहाने के लिए तालाब गई थी. नहाने के क्रम में चारों बच्चे तालाब के गहरे पानी में डूबने लगे. चीख पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण तालाब किनारे पहुंचे. ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद चारों बच्चों को तालाब से निकल तिसरी अस्पताल पहुंचाया गया. जहाँ चिकित्सक ने सोनम उर्फ पायल की गंभीर हालत को देखते हुए गिरीडीह रेफर कर दिया. गिरीडीह लाने के क्रम में ही बच्ची की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details