गिरिडीह: गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगी करनेवाले चार साइबर अपराधियों को गिरिडीह की पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े गए शातिरों में डुमरी थाना इलाके के कुस्टो नवाडीह निवासी पवन मंडल (पिता- उपेंद्र मंडल), कपिलदेव मंडल (पिता- सुखदेव मंडल), बिरनी थाना इलाके के राजेंद्रनगर निवासी पंकज वर्मा (पिता- स्व बद्रीनारायण महतो) और जमुआ थाना इलाके के सियाटांड निवासी सूरज तिवारी (पिता- किशोर तिवारी) शामिल हैं. इनके पास से 8 मोबाइल, 10 सिमकार्ड, 10 एटीएम कार्ड, 7 पासबुक व एक बाइक बरामद किया गया है. इस सफलता की जानकारी रविवार को प्रेस वार्ता में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी.
ऐसे हुई गिरफ्तारी:एसपी ने बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि बिरनी, डुमरी, निमियाघाट एवं बेंगाबाद थाना इलाके में कुछ साइबर अपराधी सक्रिय हैं जो लोगों से ठगी कर रहे हैं. ऐसे में साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में इंस्पेक्टर अजय कुमार, अवर निरीक्षक श्याम बाबू राठौर, सरोज मंडल, गौरव कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संजय, आरक्षी साकेत वर्मा और जितेंद्र नाथ महतो को शामिल किया और चारों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में चारों गिरफ्तार समेत कुल पांच लोगों को नामजद किया गया.
कबूला जुर्म:एसपी ने बताया कि इन चारों के मोबाइल को सर्च किया गया तो लाखों की ठगी का खुलासा हुआ है. चारों ने अपना जुर्म भी स्वीकार किया है. इनलोगों ने बताया कि ये लोग गर्भवती महिलाओं को फोन करते थे और मातृत्व लाभ दिलाने का झांसा देते थे, फिर रिमोर्ट एक्सेस एप इंस्टॉल करवाने के बाद मोबाइल का एक्सेस अपने कंट्रोल में लेकर ठगी करते थे. इसके अलावा व्हाट्सप्प चैट और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से न्यूड वीडियो कॉलिंग करते हुए स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लोगों को ब्लैकमेल करते थे.
ये भी पढ़ें-
साइबर अपराध के पैसे से अर्जित संपत्ति की जांच में जुटी गिरिडीह पुलिस, होगी जब्त