गिरिडीह: जिले में कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं. जो मरीज मिले हैं, उनमें शहर की एक महिला समेत तीन पीरटांड़ के युवक हैं. शहरी इलाके में कोरोना संक्रमित मिलने से लोगों के चेहरे पर शिकन देखी जा रही है. इस मामले पर गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरिडीह शहर के बोडो, सिरसिया और पचंबा और पीरटांड़ से एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है. वह पहले से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी के पश्चात संक्रमित मरीज को बेहतर इलाज के लिए एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बदडीहा में शिफ्ट किया गया है. कोरोना से संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों से जुड़ी जानकारी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा ली गयी है.
सभी इलाके में लगातार साफ-सफाई ब्लीचिंग और सेनेटाइजेशन का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा कि घबराए नहीं, सभी अपने घरों में रहे और जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें. इधर, बताया गया कि बोडो में मिली 65 वर्षीय महिला मरीज हवाई जहाज से दिल्ली से रांची आयी थी. 17 जून को इसका स्वाब सैंपल लिया गया था. पचंबा जरीडीह का मरीज 30 लोगों के साथ बस पर सवार होकर दिल्ली से बिहार आया था. यहां से वह गिरिडीह पहुंचा था, जबकि शहर का तीसरा मरीज कोलकाता से आया था. प्रशासन ने उन सभी लोगों की खोज की है, जो इन मरीजों के संपर्क में आए थे.