झारखंड

jharkhand

महिला को पेड़ से बांधने का मामला: अवैध संबध से नाराज युवक के घरवालों ने किया दुर्व्यवहार, चार गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2023, 4:06 PM IST

महिला की पिटाई, फिर पेड़ से बांधने व कपड़ा फाड़ने की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्यवाई की है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद साफ हुआ कि मामला अवैध सम्बन्ध से जुड़ा है.

woman stripped naked in Giridih
डिजाइन इमेज

गिरिडीह: सरिया थाना इलाके के एक गांव की महिला को निवस्त्र करने, पिटाई करने व पेड़ से बांधने के मामले में गिरिडीह पुलिस ने त्वरित कार्यवाई की है. पुलिस ने इस घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनकी गिरफ्तारी की गई है उनमें दो महिला और दो पुरुष हैं. गिरफ्तार लोगों में कबड़ियाटोला निवासी विकास कुमार सोनार, श्रवण सोनार, रेखा देवी व मुन्नी देवी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड में मानवता शर्मसार: पहले महिला को पीटा और फिर कपड़े फाड़कर रातभर पेड़ से बांधे रखा

चारों की गिरफ्तारी की पुष्टि डीएसपी संजय राणा व सरिया बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम ने की है. बताया है कि पीड़िता के साथ दूसरे गांव के युवक का अवैध सम्बन्ध था. इस संबध का विरोध दोनों परिवार के लोग अपने अपने स्तर से कर रहे थे. लड़का पक्ष के लोग काफी गुस्से में थे. इसी बीच एक योजनाबद्ध तरीके से बुधवार की रात को विकास, श्रवण, मुन्नी व रेखा देवी ने पीड़िता को अपने झांसे में लिया और वाहन पर बैठाकर साथ में ले गए. बाद में जंगल ले जाकर पीड़िता की पिटाई बेरहमी से की गई और कपड़ा भी फाड़ दिया गया. बाद में उसी कपड़े से पीड़िता को बांध दिया गया.

पकड़े गए लोगों ने पुलिस को बताया कि अवैध सम्बन्ध को खत्म करने के लिए कई दफा महिला को समझाया गया लेकिन महिला समझने को तैयार नहीं थी. ऐसे में योजना बनाते हुए महिला की पिटाई की गई है.

तुरंत ही एक्शन में आये अधिकारी:इधर बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो तुरंत ही महिला का रेस्क्यू किया गया. महिला को नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया. पूरे मामले की जानकारी एसपी को दी गई. इसके बाद सरिया-बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम, इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह के साथ सरिया थाना प्रभारी ने जांच शुरू की और चारों को गिरफ्तार किया गया. डीएसपी संजय राणा व एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि इस मामले में पीड़िता के बयान पर कांड संख्या 122/23 अंकित करते हुए चारों को जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details