बगोदर, गिरिडीह: पहाड़ की तलहटी में बसे बगोदर प्रखंड के आदिवासी बहुल अड़वारा पंचायत में सड़कों का निर्माण किया जाएगा. विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रयास से निर्माण कार्य कि स्वीकृति हुई है. विधायक के द्वारा शनिवार को शाम में निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. साढ़े 6 करोड़ की लागत से पौने नौ किमी लंबी सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जाएगा.
सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल दिखा. ग्रामीणों की मांदर की थाप पर थिरकर खुशी का इजहार किया. इतना हीं नहीं पटाखे भी फोड़े गए और बैंड बाजे भी बजे विधायक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अड़वारा पंचायत में पहाड़पुर रोड भाया कानीटांड, उखरीटांड रोड का निर्माण किया जाएगा. इससे अड़वारा पंचायत के 6 गांव- टोला मुहल्ला इस सड़क से जुडेंगे.
रोड बनने से ग्रामीणों को आवागमन करने में सहुलियत होगी. विधायक ने कहा कि 2014 के विस चुनाव में इलाके की जनता में बदलाव की लहर थी. बदलाव भी हुआ लेकिन बदलाव के फायदे नहीं नुकसान दिखने पर जनता ने पुनः उनके ऊपर विश्वास जताया और उसी का परिणाम है कि आज बगोदर विस क्षेत्र का चौतरफा विकास हो रहा है.
विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आबादी वाले इलाके में पीसीसी और आबादी से दूर कालीकरण के तहत सड़कों का निर्माण होगा. इस बीच 27 छोटे- बड़े कनवर्ट और आधा किमी दूरी तक गार्डवाल का निर्माण किया जाएगा. मौके पर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, अड़वारा मुखिया संगीता मरांडी, पूर्व मुखिया लालजीत मरांडी, पूर्व जिप सदस्य पूनम महतो, भाकपा माले नेता प्रमेश्वर महतो, पवन महतो, संदीप जायसवाल, पूरन कुमार महतो, लोकनाथ पासवान, तेजनारायण पासवान, पूर्व मुखिया संतोष रजक, मुखिया प्रतिनिधि धनेश्वर मरांडी सहित विजय सिंह, किशोर महतो, कुंजलाल महतो आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे.