गिरिडीह: कोरोना महामारी के दौर में हर कोई आगे आकर गरीब लोगों की मदद कर रहा है. वहीं, लोकसभा के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने अपने विधानसभा क्षेत्र में गरीब लोगों के बीच मोदी आहार बंटवाया.
पूर्व सांसद ने कहा कि जब तक लॉकडाउन है जरूरतमंदों और गरीबों के लिए मोदी आहार वितरण जारी रहेगा. लॉकडाउन में गिरिडीह के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने 250 पैकेट मोदी आहार लोगों के बीच बंटवाया, ताकि कोई भी भूखा ना रहे.
ये भी पढ़ें- रांची: IPS अधिकारी के पिता की कोरोना से मौत, इलाके में हड़कंप
लॉकडाउन में गरीब और असहाय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जो लोग रोज मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट भरते थे, अब उनके पास कोई काम नहीं है, लेकिन, वहीं सरकार की तरफ से कई सारी योजनाएं लाई गईं ताकि गरीबों को भुखमरी का सामना न करना पड़े. इसी के मद्देनजर पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक मोदी आहार हर क्षेत्र में वितरित होगा.