गिरिडीह: पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने धनवार के गांधी चौक स्थित पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार रोजगार मामले में नाकाम साबित रही है. रोजगार देना तो दूर, जिनके पास रोजगार है उनसे भी छीना जा रहा है. रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है. कोरोना काल में जो लोग घर वापस आ गए थे, जिन्हें सरकार ने रोजगार देने की बात कही थी. उनको रोजगार नहीं मिला. अब इन मजदूरों को रोजगार के लिए अपने राज्य से दूसरे राज्य पलायन करना पड़ रहा है.
पूर्व विधायक ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- रोजगार देने में केंद्र-राज्य सरकार फेल - गिरिडीह में पूर्व विधायक ने कहा रोजगार देने में केंद्र-राज्य सरकार फेल
गिरिडीह में पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला है. गिरिडीह के राजधनवार में प्रेस वार्ता आयोजित कर दोनों सरकार को फेल बताया है.
पूर्व विधायक
ये भी पढ़ें-भूखे रहकर शिक्षक दिवस मनाना बेमानी, शिक्षक दिवस के दिन ही राजधानी के शिक्षक देंगे धरना
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्थानीय विधायक और सांसद का दर्शन भी दुर्लभ हो गया है. इनसे विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती. देश की अर्थव्यवस्था गड़बड़ हो गई है और सरकार जीएसटी में वृद्धि कर रही है. ऐसी सरकार के खिलाफ लोगों को जागरूक और गोलबंद होने की जरूरत है. मौके पर सचिव किशोरी अग्रवाल, विनय संथालिया, रामेशवर चौधरी, मुकेश यादव मौजूद थे.