झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री नीरा यादव ने कविता पाठ कर राज्य सरकार पर कसा तंज, कहा- हेमंत सरकार की तीन साल की उपलब्धि लूट की छूट है - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव (Former Minister Neera Yadav In Giridih) ने सूबे की हेमंत सोरेन सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है और जनता असुरक्षित महसूस कर रही है.

Former Minister Neera Yadav In Giridih
Former Minister Neera Yadav press conference in Giridih

By

Published : Jan 4, 2023, 5:40 PM IST

गिरीडीहः राज्य की हेमंत सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर राज्य की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कविता पाठ कर सरकार पर तंज कसा (Former Education Minister Taunted Government) है. पूर्व मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार की तीन साल की उपलब्धि लूट की छूट के रूप में है. पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है. अपराध का ग्राफ इतना बढ़ गया है कि राज्य की जनता भय के साये में है. पूर्व मंत्री गिरीडीह में प्रेस वार्ता के दौरान यह बातें बोल रही थीं. गिरीडीह में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मंत्री नीरा यादव का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया गया.

ये भी पढे़ं-गिरिडीह: सरिया में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर डकैती, परिजनों को बंधक बनाकर लूट लिए 6 लाख की संपत्ति

कविता का पाठ कर बतायी राज्य की दुर्दशाः परिसदन भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री डॉ नीरा यादव Former Minister Neera Yadav In Giridih ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की बेमेल गठबंधन वाली सरकार अवसरवादी है. इस सरकार ने राज्य को पीछे धकेलने का काम किया है. झूठ, फरेब और बेईमानी पर टिकी सरकार ने राज्य की जनता को सिर्फ ठगा है. बेरोजगार युवा, किसान सभी ठगे गए हैं. राज्य की बेटियां असुरक्षित हैं. बलात्कार जैसी घटनाओं में इजाफा हुआ है. बेटियां दरिंदगी के साथ मारी जा रही हैं और हेमंत सरकार अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही हैं. राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है और प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ अपराध बढ़ रहा है. खनिज संपदा की लूट मची हुई है, लेकिन सरकार गहरी नींद में सो रही है. प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री ने कविता पाठ कर राज्य की दुर्दशा का जिक्र किया.

दुर्भावना से ग्रसित है राज्य सरकारः इस दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार दुर्भावना से ग्रसित (Hemant Sarkar Suffering From Maliciousness) है. इसलिए पूर्व की भाजपा सरकार के हर फैसले को बदल रही है. नियोजन नीति के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने जो नियोजन नीति बनाई थी, उसे हेमंत सरकार ने संशोधन करने के बजाए दुर्भावना में आकर जल्दबाजी में नई नियोजन नीति बना डाली, जो झारखंडियों के लायक थी ही नहीं. उन्होंने कहा कि यह सरकार स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के बजाए ड्रेस और स्कूल का रंग बदलने में लगी हुई है. अनुबंध कर्मियों को हटाने का काम किया जा रहा है और बहाली के नाम पर युवाओं को सुनहरा ख्वाब दिखाया जा रहा है.

हर वादा पूरा करने में फेल हुई सरकारः मौके पर भाजपा विधायक केदार हाजरा ने कहा कि हेमंत सरकार अपनी हर चुनावी घोषणा पर विफल साबित हुई है. झूठ की बुनियाद पर खड़ी इस सरकार के कारनामे पूरे प्रदेश की जनता देख रही है. हेमंत राज में प्रदेश में बलात्कार और लव जेहाद के मामले में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार में गिरीडीह के पीरटांड़ में डिग्री कॉलेज और गिरीडीह में एक नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कराया गया था, लेकिन हेमंत सरकार की उदासीनता के कारण आज तक दोनों कॉलेज आरम्भ नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के काले कारनामे से प्रदेश की जनता अवगत हो चुकी है, समय आने पर माकूल जवाब मिलेगा.मौके पर जिलाध्यक्ष महादेव दुबे समेत अन्य भाजपाई मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details