झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अलग झारखंड राज्य भाजपा की देन, जेएमएम ने तो आंदोलन बेच दिया थाः बाबूलाल मरांडी - allegation on JMM to selling Jharkhand movement

गिरिडीह में मंगलवार को भाजपा नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Former CM Babulal Marandi) ने झारखंड के गठन का श्रेय भाजपा सरकार को दिया, जबकि जेएमएम पर झारखंड आंदोलन को बेचने का आरोप लगाया. वहीं केंद्रीय मंत्री सत्तारूढ़ गठबंधन के मंत्रियों को 'चोर' तक कह डाला.

BJP protest Giridih against hemant government
गिरिडीह में भाजपा का प्रदर्शन

By

Published : Nov 8, 2022, 10:12 PM IST

गांडेय, गिरिडीहःझारखंड प्रदेश की हेमन्त सोरेन सरकार के खिलाफ भाजपा ने हुंकार भरना शुरू कर दिया है. सूबे से हेमन्त सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Former CM Babulal Marandi) ने झारखंड गठन का श्रेय भाजपा को दिया, जबकि जेएमएम पर झारखंड आंदोलन को बेचने का आरोप लगाया (Allegation on JMM to selling Jharkhand movement).

ये भी पढ़ें-बोकारो में संथाल आदिवासियों का धर्म माहसम्मेलन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हुए शामिल, लुगु बाबा की पूजा

केंद्रीय मंत्री ने कहा 'चोर': राज्य सरकार के विरुद्ध भाजपा द्वारा आयोजित आक्रोश प्रदर्शन में कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रविंद्र राय सहित कई नेता शामिल हुए. इन नेताओं ने राज्य की हेमन्त सरकार को जमकर कोसा. इन नेताओं ने कहा कि हेमंत सरकार में लूट, भ्रटाचार, अपराध बढ़ गया है. इस सरकार की कार्यशैली से राज्य की जनता त्राहिमाम कर रही है. भारतीय जनता पार्टी सूबे की जनता के दर्द को समझ रही है. इन नेताओं ने कहा कि इसलिए राज्य की सरकार के विरूद्ध भाजपा मैदान में उतर गई है. इस सरकार को उखाड़ कर फेंकने तक राज्य में आंदोलन जारी रखेंगे. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने तो केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करे रहे झारखंड सरकार के मंत्रियों को 'चोर' तक कह डाला.

देखें क्या कहते हैं भाजपा नेता

प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लूट और झूठ सरकार के डीएनए में शामिलःजिला के बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस के नेताओं की बौखलाहट उनकी भाषा से समझी जा सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार जाने का डर इन्हें इस कदर सताने लगा है कि अब ये गुंडागर्दी वाली भाषा से डराने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने भाजपा और जनसंघ को समाप्त करने का सपना बहुत पहले देखा था मगर आज कांग्रेस खुद समाप्त हो गई है. राज्य की हेमन्त सरकार सिर्फ अपना और अपने करीबियों की तिजोरी भर रही है. लूट और झूठ इनके डीएनए में शामिल हैं. उन्होंने कहा राज्य अलग करने में भी इन्होंने आंदोलन को बेचा है, अलग राज्य भी भाजपा सरकार की देन है.

वसूली में लगी है सरकारःअपने संबोधन में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की बहू बेटियां आज सुरक्षित नहीं हैं. अपराधी खुलेआम बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं, सरकार सोई हुई है और जनता डरी हुई है. शासन इतना भ्रष्ट हो गया है कि बिना पैसे का कोई काम नहीं होता है. उन्होंने कहा राज्य से तस्करी कर बालू बिहार पश्चिम बंगाल पहुंचाई जा रही है, मगर राज्य की जनता को घरेलू काम के लिए बालू लाने पर पकड़ा जा रहा है. पुलिस थाने में वसूली हो रही है, उन्होंने कहा कि जब सरकार ही वसूली में लगी रहेगी तो प्रदेश का विकास कैसे होगा.

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का वारःकोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड पहला राज्य है जहां का सीएम अपने नाम से लीज लेकर जमीन और खनिज संपदा को लूटने की कोशिश करता है. सरकार सिर्फ अपने ही लोगों का पेट भरने के लिए राज्य को लूट रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की भ्रष्ट सरकार अपनी करनी से निश्चित तौर पर जाएगी. उन्होंने सरकारी पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अफसर झामुमो का कार्यकर्ता बनकर काम न करें.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार में ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग बन गया है. बिना पैसे के अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होती. राज्य में ईडी एवं आईटी की कार्रवाई के खिलाफ महागठबंधन के प्रदर्शन पर कहा कि 'चोर ही उल्टा राजभवन के सामने चौकीदार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं'. सांसद ने कहा कि राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार पैसा देना चाहती है मगर राज्य की सरकार कोई योजना बनाकर नहीं दे रही है.

रविंद्र राय बोले- झारखंड को बना दिया लालखंडःकोडरमा के पूर्व सांसद रविंद्र राय ने कहा कि ये वही झारखंडी पार्टी वाले हैं, जिन्होंने राज्य की धरती को लालखंड बना दिया है. राज्य का निर्माण गरीबों का आंसू पोछने के लिए किया गया था, भाजपा सरकार ने झारखंड को विकास की राह दिखाई थी. राज्य को बचाना होगा और इसके लिए भ्रष्टाचारियों को मुंह तोड़ जवाब देना पड़ेगा.

एकजुट होकर आंदोलन करने की अपीलःकार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नुनुलाल मरांडी, पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप वर्मा, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ राजेश पोद्दार, जिला महामंत्री सुभाष सिन्हा, जिला मंत्री रामप्रसाद यादव, कामेश्वर पासवान, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता एजाज सोनू, उषा देवी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, जयप्रकाश मंडल, रंजीत मरांडी आदि ने संबोधित किया. साथ ही राज्य सरकार के विरूद्ध एकजुट होकर आंदोलन को की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिवपूजन राम ने की, जबकि संचालन महेंद्र वर्मा ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details