बगोदर, गिरिडीह: लॉकडाउन की इस संकट की घड़ी में इन परिवारों को काम नहीं मिल रहा है और उनके समक्ष खाने के लाले पड़े थे. इसकी सूचना मिलने पर बगोदर व्यवसायिक संघ, जिप सदस्य गजेंद्र महतो और बगोदर पुलिस के सहयोग से रविवार को सभी परिवारों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया.
गिरिडीह में घासी परिवारों के बीच बांटी गई खाद्यान्न सामग्री, लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की
बगोदर प्रखंड के बेको पंचायत के 30 घासी परिवारों के बीच राहत के तौर पर खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई गई है. यहां रहने वाले घासी परिवारों का जीविकोपार्जन दैनिक मजदूरी पर निर्भर हैं.
गिरिडीह में घासी परिवारों के बीच बांटी गई खाद्यान्न सामग्री
इस मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने इन परिवारों को भरोसा दिया गया कि लॉकडाउन के दौरान जब भी उन्हें खाने की कमी का सामना करना पड़े तब वे पुलिस को इसकी सूचना दें. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस लोगों के सहयोग से आप सभी का सहयोग करेगी. इस मौके पर जिप सदस्य गजेंद्र महतो, सअनि रजनीश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.