झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में पांच परिवारों ने किया धर्म परिवर्तन, ग्रामीणों का विरोध - Giridih news

गिरिडीह के पीरटांड़ प्रखंड के एक गांव में पांच परिवारों ने ईसाई धर्म को अपना लिया (converted to religion in Giridih) हैं. इसके बाद ग्रामीणों के बीच विवाद शुरू हो गया है. सरना धर्म मानने वालों ने धर्म परिवर्तन का विरोध किया है.

converted to religion in Giridih
गिरिडीह में पांच परिवारों ने किया धर्म परिवर्तन

By

Published : Jan 3, 2023, 9:03 AM IST

गिरिडीहः नक्सल प्रभावित पीरटांड़ प्रखंड के चिलगा पंचायत के मंजीरा गांव में पांच परिवारों ने धर्म परिवर्तन (converted to religion in Giridih) किया है. पांचों परिवार आदिवासी हैं, जो सरना धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया है. इसके बाद गांव में इन पांचों परिवार का विरोध शुरू हो गया है. सरना धर्म में विश्वास रखनेवाले आदिवासियों ने धर्म परिवर्तन को लेकर नाराजगी जाहिर की हैं.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में 15 आदिवासी परिवारों ने किया धर्म परिवर्तन, ग्रामीणों ने किया सामाजिक बहिष्कार

थाना पहुंचा मामलाः गांव में उलझन की नौबत आने के बाद एक पक्ष पीरटांड़ थाना भी पहुंचा. थाना पहुंचे सुनील मुर्मू और मनोज मुर्मू ने पुलिस को बताया कि हमलोग ईसाई धर्म अपना चुके हैं. नशाखोरी से दूर हो गए हैं. हमलोग धर्म परिवर्तन से खुश है. इसके बावजूद ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण की ओर से गांव छोड़कर जाने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि गांव छोड़कर कहां जायेंगे. थाना पहुंचे लोगों ने न्याय की गुहार लगाई है.

धर्म परिवर्तन गलतःग्रामीणों ने धर्म परिवर्तन को गलत बताया है. दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि सरना धर्म से क्या परेशानी है. उन्होंने कहा कि इस तरह धर्म परिवर्तन करना ठीक नहीं है. धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की. दोनों पक्षों के साथ गांव में बैठक की. बैठक में विवाद सुलझाने को लेकर विमर्श किया गया. पुलिस ने कहा कि आपसी समझौते से विवाद को खत्म करें. इसके साथ ही किसी प्रकार का विवाद ना हो, इसका ध्यान रखें. पुलिस ने कहा कि इस मामले पर नजर रखे हैं. किसी स्तर पर गड़बड़ी हुई तो दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल धर्म परिवर्तन और इसके बाद उभरे विवाद पूरे प्रखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details