झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पांच दिवसीय माघी काली पूजनोत्सव का समापन, प्रतिमा विसर्जन को लेकर निकाली गई शोभायात्रा

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित पांच दिवसीय माघी काली पूजनोत्सव का समापन हुआ. शनिवार देर रात प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान बाजा-गाजा के साथ बगोदर बाजार में शोभायात्रा निकाली गई.

By

Published : Feb 14, 2021, 12:23 AM IST

Updated : Feb 14, 2021, 3:43 AM IST

five-day Maghi Kali Pujan festival ends in giridih
काली पूजनोत्सव

बगोदर,गिरिडीह: बगोदर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित पांच दिवसीय माघी काली पूजनोत्सव का समापन प्रतिमा विसर्जन के साथ शनिवार को देर रात में संपन्न हो गया. प्रतिमा विसर्जन को लेकर बाजा-गाजा के साथ बगोदर बाजार में शोभायात्रा निकाली गई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- खतरे में है उसरी नदी का अस्तित्व, 24 घंटे गिरता है गंदा पानी

बगोदर बाजार में शोभा यात्रा भ्रमण करने के बाद बगोदरडीह स्थित शिवाला तालाब पहुंचा, यहां वैदिक मंत्रोचार के साथ मां काली की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. शोभायात्रा के पूर्व महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सुहागिनों ने सदैव सुहागन रहने की कामना की. शोभायात्रा में मंदिर के संस्थापक पंडित गंगाधर पांडेय, पूजा कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप साह, प्रह्लाद नायक, भारत गुप्ता, विनोद चौरसिया, भोला स्वर्णकार, नंदकिशोर प्रसाद सिंह, रविंद्र प्रसाद, कन्हैयालाल समेत कई लोग शामिल रहे.

Last Updated : Feb 14, 2021, 3:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details