गिरिडीहः जिला के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के फुलची पंचायत भवन में बीते 10 मार्च को बिजली बिल वसूली कैंप में लूटकांड का उद्भेदन गिरिडीह पुलिस ने कर लिया है. हथियार के बल पर हुई लूट की घटना का मास्टरमाइंड बिजली विभाग का उर्जा मित्र ही निकला. इस लूटकांड में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से लूट की रकम, मोबाइल फ़ोन, बाइक आदि बरामद किया गया है.
Loot in Giridih: उर्जा मित्र ने रची थी बिल वसूली कैंप में लूट की साजिश, पांच गिरफ्तार
गिरिडीह में बिल वसूली कैंप में लूट का खुलासा हो गया है. पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी का आपराधिक इतिहास रहा है. 10 मार्च को यह घटना घटी थी .
ये भी पढ़ेंःहथियार के बल पर बिल वसूली कैंप में लूट, ग्रामीणों ने भवन में बंद कर्मचारियों को बाहर निकाला
घटना के दो घंटे बाद ही पुलिस के हाथ लगा अहम सुरागः एसपी अमित रेणु ने प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि बिजली विभाग के राजस्व शिविर में अज्ञात अपराधियों ने हथियार की नोक पर कर्मियों से वसूल की गयी 63 हजार 110 रुपये एवं उनका मोबाइल लूट लिया था. घटना के बाद मामले के उद्भेदन को लेकर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. उन्होंने बताया कि लूटकांड के दो घंटे बाद ही पुलिस को सुराग मिल गया था. एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह और गांडेय पुलिस इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. पुलिस को तकनीकी टीम के सहयोग से बिजली विभाग के उर्जा मित्र अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जोड़ासिमर निवासी मंजेश कुमार मंडल के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने मंजेश को धर दबोचा. मंजेश के गिरफ्त में आते ही लूटकांड का खुलासा हो गया.
सभी अपराधियों का है पुराना आपराधिक इतिहासःएसपी ने बताया कि लूट के इस मामले में शामिल सभी अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार पांच अपराधियों में गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के महजोरी गांव निवासी जाकिर अंसारी, देवघर जिले के मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र का आशीष कुमार साह और डफमरिया गांव निवासी गोपाल यादव, गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जोड़ासिमर निवासी मंजेश कुमार मंडल और पचंबा थाना क्षेत्र के हटिया मोड़ निवासी आयुश फंगेरिया शामिल है. अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक बाइक, पांच मोबाइल और लूटे गये 8 हजार 650 रुपया बरामद किया गया है. बताया कि जाकिर अंसारी धनबाद जिले के टुंडी थाना से छिनतई कांड में जेल जा चुका है. जबकि मंजेश कुमार मंडल साइबर क्राइम के मामले में अहिल्यापुर थाना से जेल गया है. आशीष कुमार साह को जामताड़ा नगर थाना से छिनतई के मामले में जेल भेजा गया था. वहीं गोपाल कुमार यादव बोकारो जिले के चास थाना से साइबर क्राइम के मामले में पहले जेल जा चुका है. आयुष फांगेरिया टुंडी थाना क्षेत्र से और पचंबा थाना से अपराधिक वारदात के मामले में जेल गया है.