गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के नावा बांध तालाब में 16 फरवरी से लगातार मछलियां मर रही हैं. अब तक 300 से भी अधिक मछलियां मर चुकी हैं. इसे लेकर ग्रामीणों में चिंता का माहौल है. तालाब में मछलियां ग्रामीणों की ओर से ही डाली गईं थीं.
मछलियों को बचाने का प्रयास जारी
बगोदर थाना क्षेत्र के दामा गांव स्थित नावा बांध तालाब में 16 फरवरी से लगातार मछलियां मर रहीं हैं. स्थानीय निवासी नरेश ठाकुर ने बताया कि पिछले 5 दिनों में करीबन तीन सौ की संख्या में मछलियों की मौत हो चुकी है.