झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः नावा बांध तालाब में 5 दिनों से लगातार मर रहीं हैं मछलियां, अब तक 300 से ज्यादा की मौत - गिरिडीह के नावा बांध तालाब में लगातार मछलियों की मौत

गिरिडीह के नावा बांध तालाब में 5 दिनों से लगातार मछलियां मर रहीं हैं. अब तक 300 से भी अधिक मछलियां मर चुकी हैं. इसे लेकर ग्रामीणों में चिंता का माहौल है.

Fish dying at Nava dam pond in Giridih
नावा बांध तालाब में लगातार मर रही मछलियां

By

Published : Feb 20, 2021, 9:55 PM IST

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के नावा बांध तालाब में 16 फरवरी से लगातार मछलियां मर रही हैं. अब तक 300 से भी अधिक मछलियां मर चुकी हैं. इसे लेकर ग्रामीणों में चिंता का माहौल है. तालाब में मछलियां ग्रामीणों की ओर से ही डाली गईं थीं.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-पुनासी विस्थापित होंगे आत्मनिर्भर, मत्स्य विभाग ने डैम में छोड़ा अंगुलिका

मछलियों को बचाने का प्रयास जारी
बगोदर थाना क्षेत्र के दामा गांव स्थित नावा बांध तालाब में 16 फरवरी से लगातार मछलियां मर रहीं हैं. स्थानीय निवासी नरेश ठाकुर ने बताया कि पिछले 5 दिनों में करीबन तीन सौ की संख्या में मछलियों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-सरायकेलाः बिहार से आए मत्स्य पालकों ने सीखी मत्स्य पालन की बारीकियां, जाना कैसे करें बेहतर उत्पादन

इसे लेकर पशु चिकित्सक राकेश कुमार से संपर्क भी किया गया. मछलियों को बचाने के लिए तालाब में नमक डालने की बात कही गई. इसके बाद भी मरने का सिलसिला कम नहीं हुआ. अब गिरिडीह मत्स्य विभाग से जानकारी लेते हुए आटे में दवा मिलाकर तालाब में डाला जा रहा है, ताकि मछलियों को मरने से बचाया जा सके.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details