झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: कोरोना की दूसरी लहर में बगोदर में पहली मौत, मुंबई से आया था युवक - Second wave of Corona in Giridih

गिरिडीह जिले में कोरोना की दूसरी लहर में एक मौत का मामला सामने आया है. बगोदर के एक युवक की धनबाद के पीएमसीएच में मौत हो गई. वह कुछ दिन पहले ही मुंबई से आया था.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Apr 16, 2021, 4:44 AM IST

गिरिडीह: कोरोना की दूसरी लहर में बगोदर प्रखंड के तिरला के कोरोना संक्रमित एक युवक की मौत गुरुवार को हो गई. उसकी मौत धनबाद के पीएमसीएच में उसकी मौत हुई है. बताया जाता है कि वह मुंबई में रहता था एक सप्ताह पूर्व ही घर आया था. बगोदर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा बीपी सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना का तांडव जारी, गुरुवार को मिले 3,480 मरीज, 28 ने गंवाई जान

उन्होंने बताया कि धनबाद में उसका इलाज चल रहा था और वहीं उसकी मौत हो गई. हालांकि मुंबई से आने के बाद वह कम समय तक हीं घर में रूका था.

स्थानीय निवासी सह उप प्रमुख सरिता साव ने बताया कि मुंबई से आने के बाद उसे इलाज के लिए पहले गिरिडीह भेजा गया था और बाद में उसे धनबाद पीएमसीएच में भर्ती किया गया था. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से युवक की मौत होने पर उसके परिजनों ने उन्हें इसकी जानकारी दी.

डा बीपी सिंह ने बताया कोरोना संक्रमण से मौत के बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसके संपर्क में आए परिजनों सहित बीमार लोगों का कोरोना की जांच की जाएगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details