झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih Crime News: घर के पास टहल रहे युवक पर चली गोली, तलाकशुदा पत्नी के प्रेमी पर आरोप - झारखंड न्यूज

गिरिडीह में फायरिंग कर युवक पर जानलेवा हमला किया गया है. बिरनी थाना क्षेत्र में ये वारदात हुई है. आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

firing-in-giridih-accused-arrested-for-shot-young-man
डिजाइन इमेज

By

Published : May 13, 2023, 11:58 AM IST

गिरिडीहः जिला में गोलीबारी की घटना घटी है. यहां एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया है. हमला का आरोप युवक की तलाकशुदा पत्नी के कथित प्रेमी पर लगा है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस घटना की सत्यता जांच रही है.

इसे भी पढ़ें- Palamu Crime News: युवक को महंगा पड़ा शादी समारोह में हथियार चमकाना, ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

गिरिडीह में फायरिंग कर युवक पर जानलेवा हमला हुआ है. युवक पर गोली चलाई गई है हालांकि इस घटना में युवक की जान बच गयी. गोलीबारी का आरोप पीड़ित युवक की तलाकशुदा पत्नी के कथित प्रेमी पर लगा है. आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है. यह घटना शुक्रवार की रात लगभग 11:30 बजे की बताई जा रही है. बिरनी थाना क्षेत्र के बरवाचातर गांव में ये वारदात हुई है.

क्या है आरोपः बरवाचातर गांव के रहने वाले रब्बानी साई का आरोप है कि शुक्रवार की रात लगभग 11:30 बजे वह अपने घर के बाहर टहल रहा था. इसी दौरान तेतरिया सलयडीह निवासी मो. सद्दाम बाइक पर सवार होकर आया और उसको निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां दागने लगा. आवेदक का कहना है कि मो. सद्दाम ने उसपर तीन राउंड फायरिंग की और बाइक पर सवार होकर भाग निकला. उसने पुलिस को यह भी बताया कि मो. सद्दाम उसकी तलाकशुदा पत्नी का प्रेमी है और इसे लेकर बैठक भी हुई थी. इससे मो. सद्दाम खफा था और फायरिंग कर जान लेने का प्रयास किया.

पुलिस ने की जांच, हिरासत में मो. सद्दामः दूसरी तरफ फायरिंग की सूचना रब्बानी साई द्वारा ही पुलिस को दी गई. सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरिया, बगोदर थाना से नौशाद आलम, इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, थाना प्रभारी मृत्यंजय सिंह मौके पर पहुंचे. पीड़ित से पूरी जानकारी ली गई, इस दौरान मौके से खोखा बरामद किया गया. पुलिस इस मामले की पूरी सच्चाई का पता लगा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि इस घटना में किन किन लोगों का हाथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details