गिरिडीहः गिरिडीह में एक कपड़ा दुकान में बुधवार रात आग लग गई. इस घटना में दुकान में रखा सारा सामान जल गया. आग बुझाने के लिए लोगों ने काफी मशक्कत की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. जब तक आग बुझाई जा सकी तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था. अनुमान लगाया जा रहा है हादसे में विक्रेता को कई लाख रुपये का नुकसान हुआ है. हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट से होने की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-रांची में ड्रग्स कारोबार में महिलाओं की एंट्री ने बढ़ाई पुलिस की मुसीबत, तस्करी का हाईटेक तरीका बनी आफत
बता दें कि जमुआ (गिरिडीह) में देवरी थाना क्षेत्र के मंडरो बाजार में शिवानी फैशन नाम की कपड़े की दुकान है. संचालक विजय पंडित बुधवार शाम को दुकान बंद कर चितरोकुरहा स्थित घर लौटे थे. इसी दरम्यान किसी वक्त दुकान में अचानक आग लग गई. दुकान से धुंआ उठता देख बाजार के अन्य दुकानदारों ने विजय पंडित को दुकान में आग लगने की सूचना दी. इस दौरान मंडरो बाजार में अफरातफरी मची रही.
ये भी पढ़ें-पटाखे से दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
सूचना पर दुकान संचालक दुकान पर पहुंचे और शटर को खोलकर आग बुझाना शुरू किया. स्थानीय लोगों की मदद से लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा कपड़ा जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लगी होगी.