गिरिडीह में बीज भंडार में लगी आग, 5 लाख की संपत्ति जलकर नष्ट - Fire in seed shop in Giridih
गिरिडीह में बीज दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है. दुकानदार के मुताबिक अज्ञात लोगों के द्वारा दुकान में आग लगाई गई है.
गिरिडीह: जिले में बीजे के दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है. आगजनी की ये घटना पचंबा के रानी सती मंदिर रोड में स्थित कुशवाहा बीज सेंटर में हुआ जिससे वहां रखे 5 लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. दुकानदार ने अज्ञात लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें: - खूंटीः दुकान में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख
आगजनी से 5 लाख का बीज जलकर नष्ट: बताया जाता है कि मंगलवार की शाम लगभग 8 बजे संचालक मनोहर प्रसाद दुकान को बंद कर अपने घर जा रहे थे. कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि उनकी दुकान से धुंआ निकल रहा है. वे तुरंत ही वापस लौटे तो देखा कि दुकान में आग लगी है. किसी तरह दुकान के शटर को खोला तो दुकान के अंदर से आग की लपटें उठ रही थी. आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली. इस बीच आग लगने की खबर दमकल को दी गई. काफी देर बाद दमकल की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.