गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के औंरा में शनिवार की रात मोबाइल दुकान में आग लग(Fire In Mobile Shop in giridih) गई. जिसमें 30 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. दुकान में आग उस समय लगी, जब दुकान संचालक दुकान को बंद कर घर चला गया था.
ये भी पढे़ं-Video: गिरिडीह में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग, लाखों का नुकसान
दुकान से धुआं उठता देख ग्रामीणों की पड़ी नजरः दुकान से धुआं उठता देख ग्रामीणों की नजर दुकान पर पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों ने दुकान के संचालक को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही दुकान संचालक मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था.
30 लाख की संपत्ति जल कर राखः इस संबंध में दुकान संचालक मो वारिस और एजाज अहमद ने बताया कि अगलगी में लगभग 30 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया.
कीमती मोबाइल के साथ फ्रीज और कूलर भी जलेःदुकान संचालक मो वारिस और एजाज अहमद ने बताया कि इस घटना में दुकान में रखे मोबाइल, मोबाइल के पार्ट्स, फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन आदि जल गए. जिसकी कीमत 30 लाख रुपए से ऊपर थी. बताया कि दुकान बंद कर के घर गए थे. इसी बीच स्थानीय लोगों ने दुकान में आग लगने की सूचना दी. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.