गिरिडीहः सीसीएल के बंद पड़े कोक प्लांट में आगजनी की घटना घटी है. चोरों ने कोक प्लांट के अलकतरा में आग लगा दी. यह घटना सोमवार की रात या मंगलवार की अहले सुबह की है. समय पर सूचना मिलने पर कोलियरी प्रबंधन एक्टिव हुआ और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया.
Fire in Giridih: लोहा चोरों की करतूत, बंद पड़े कोक प्लांट के अलकतरा में लगा दी आग - गिरिडीह आग की खबर
गिरिडीह कोलियरी पर वक्रदृष्टि रखे लोहा चोरों ने इस बार चोरी के लिए आगजनी की घटना को अंजाम दे दिया. चोरों ने कोक प्लांट में आग लगा दी. हालांकि समय रहते इसपर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
Fire in Giridih
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह को यह सूचना मिली कि कोक प्लांट से धुआं उठ रहा है. तुरंत ही कबरीबाद माइंस मैनेजर आरपी यादव, सेफ्टी ऑफिसर अकरम खान के अलावा सर्वेयर राजू चौधरी, एसएन गोस्वामी, सुरक्षा विभाग के रतन मंडल को भेजा गया. सीसीएल के अधिकारी जब पहुंचे तो देखा कि अलकतरा को लोहा से अलग करने के लिए आग लगायी गई है.
Last Updated : Apr 19, 2022, 2:19 PM IST