गिरिडीह:जिले के बगोदर प्रखंड क्षेत्र में लगातार जंगलों में आग लग रही है, जिसके कारण हरे- भरे पेड़ पौधे झुलस रहे हैं. बुढ़ाचांच जंगल में मंगलवार को एक बार फिर आग लग गई, जिससे कई पेड़-पौधे जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही वन बचाव समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.
गिरिडीह के बुढ़ाचांच जंगल में लगी आग, कई पेड़ जलकर खाक - fire in Forest
गिरिडीह के बगोदर प्रखंड क्षेत्र के जंगलों में पांच दिनों के अंदर दूसरी बार आग लग गई. बार-बार जंगलों में आग लगने से कई पेड़ झुलस गए हैं. मंगलवार को बुढ़ाचांच जंगल में एक बार फिर आग लग गई. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जंगल में आग
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह: जंगल में आग लगने से झुलसे पेड़-पौधे, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू
बुढ़ाचांच जंगल में पांच दिनों अगलगी की यह दूसरी घटना है. इसके पहले 16 अप्रैल को जंगल में आग लगी थी. स्थानीय निवासी राणा प्रताप सिंह ने बताया कि जंगल में आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है, इस बार जहां आग लगी है वहां महुआ का पेड़ भी नहीं है, ऐसे में यह भी नहीं कहा जा सकता है कि महुआ चुनने के कारण जंगल में आग लगाई गई होगी.