झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बगोदर में एक घर में लगी आग, लगभग तीन लाख की संपत्ति जलकर खाक

गिरिडीह में बगोदर प्रखंड के कुसमरजा में एक पक्के मकान में आग लग गई. ग्रामीणों ने आग का लाख प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. स्थानीय मुखिया ने इस मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और तीन घंटे तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया.

fire-in-a-house-in-giridih
घर में लगी आग

By

Published : Jan 3, 2021, 8:45 PM IST

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के कुसमरजा में शनिवार को एक पक्के मकान में आग लग गई. इस हादसे में मकान में रखे लगभग तीन लाख रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गया. मकान के अंदर पुआल रखे होने से आग तेजी से फैलता गया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. दमकल के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया.

इसे भी पढे़ं: गिरिडीह के पचम्बा में एक युवक पर हुआ जानलेवा हमला, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती

आग लगने से छत हुआ क्षतिग्रस्त

घर में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पीड़ित जुलेखा खातुन ने बताया कि घर में रखे अनाज, कपड़े, मुर्गी के बच्चे, पुआल, लकड़ी सहित लगभग तीन लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने बताया कि आग के कारण घर का छत भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details