गिरिडीह: जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में बिचाली लदे ट्रक में आग लग गई. इससे ट्रक पर लदा बिचाली पूरी तरह से जलकर राख हो गया. बिजली के तार की चपेट में आने से ट्रक में आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
बिचाली लदे ट्रक में लगी आग बता दें कि बिरनी थाना क्षेत्र में शनिवार को बिचाली लदे एक ट्रक में आग लग गई. गाड़ी में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस के प्रयास से जबतक दमकल की गाड़ी आई तबतक बिचाली सहित पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई. बिजली करंट के संपर्क में आने से आग पहले बिचाली में और फिर पूरी गाड़ी में आग फैल गई. घटना बिरनी थाना क्षेत्र के बरमसिया चौक के पास की है.
ये भी पढ़ें- रिम्स पहुंचा मोबाइल सैंपल कलेक्शन बूथ, डॉक्टरों ने कहा- कोरोना से जंग में होगा कारगर
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के कोलकाता से बिचाली लेकर गाड़ी चली थी. बिचाली को बिरनी थाना क्षेत्र के मरकोडीह गांव लाया जा रहा था. इसी बीच बरमसिया मोड़ के पास भरकठ्ठा रास्ते की ओर गाड़ी मुड़ी और आशंका जताई जा रही है कि बिजली के तार चपेट में आने से बिचाली और गाड़ी में आग लगी है. बताया जा रहा है कि बिचाली में आग भीड़भाड़ वाली जगह पर लगी थी. वहीं, जानमाल की खतरा को देखते हुए स्थानीय लोगों के दबाव के बाद ड्राइवर ने हिम्मत दिखाई और गाड़ी को लेकर आबादी से दूर स्थान पर खड़ा कर दिया.