गिरिडीह: जिले में भीषण गर्मी है. उमस भरी गर्मी और कड़ी धूप के कारण आम जनों का जीना मुहाल हो गया है. गर्मी के कारण गिरिडीह के जंगलों में भी लगातार आग लग रही है. आग लगने के कारण पेड़-पौधे जल रहे हैं. आग से ना सिर्फ पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचता है, बल्कि जंगली जीवों पर भी आफत आ जाती है. शुक्रवार को भी सरिया थाना क्षेत्र के चंद्रमारणी जंगल में आग लगी. आग तेजी से जंगल में फैलता जा रहा था. वहीं ग्रामीणों द्दारा जंगल में आग लगने के सूचना देने को बावजूद वन विभाग ने गंभीरता नहीं दिखाई. जिसके बाद ग्रामीणों ने ही आग को बुझाने का फैसला किया.
गिरिडीह के जंगलों में लगातार लग रही आग, वन विभाग नहीं है गंभीर - jharkhand news
गिरिडीह के जंगल में आग (fire caught in forest) लग गई. ग्रामीणों के अनुसार जंगल में आग लगने की वजह भीषण गर्मी है. काफी मशक्कत के ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) के कार्यकर्ताओं ने आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें:बनाही और पतरिया गांव के खेत में लगी आग, 13 बिघा में फैले गेहूं की फसल जलकर राख
सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने बुझाई आग:वन विभाग की ओर से पहल नहीं किए जाने परआग बुझाने के लिए सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता आगे आए. आग लगने की सूचना मिलते ही ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाने में आइसा के कुश कुशवाहा, अनुप कुमार, अमन पांडेय, अंकित पांडेय, रोहित पांडेय, राहुल कुमार वर्मा सहित अन्य लोगों का योगदान रहा. पिछले दिनों बगोदर के संतुरपी जंगल में दो बार आग लग चुकी है. जिसे गांव के ही पिता-बेटी ने बुझाया था.