गिरिडीहः जिला के बेंगाबाद थाना अंतर्गत बंदियाबाद स्थित जुगनुडीह में सोमवार को एक खपरैल के घर में आग लगने से अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते आग की ऊंची लपटों ने आसपास के तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग का भयावह रूप देख कर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों का प्रयास असफल रहा. जिसके बाद घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. दमकल के पहुंचने पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक तीनों मकान का आधा से ज्यादा हिस्सा जलकर राख हो गया.
गिरिडीहः खपरैल मकान में लगी आग, तीन घरों को लिया चपेट में - गिरिडीह में तीन मकान में लगी आग
गिरिडीह में एक खपरैल मकान में आग लगने के बाद उससे सटे तीन और मकान उसकी चपेट में आ गए. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें-वन विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की मांग, झारखंड हाई कोर्ट में अनिल कुमार सिंह ने दायर की जनहित याचिका
आग लगने के कारणों का पता नहीं
जिला के बेंगाबाद थाना अंतर्गत बंदियाबाद स्थित जुगनुडीह निवासी भगीरथ यादव, बजरंगी यादव और प्रकाश यादव तीनों का खपरैल मकान सटा हुआ है. एक मकान में आग लगने के बाद तीनों मकान आग की जद में आ गए. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि अगलगी की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है. घटना से पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.